Women Asia Cup IND vs THAI Semifinal Highlights: भारत ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में मारी एंट्री

Women Asia Cup IND vs THAI Semifinal Live Score and Updates: भारत ने थाईलैंड को हराकर महिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे. जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी.

मैच समाप्त

भारत vs थाईलैंड मैच स्कोरकार्ड (t20)

1st Semi-Final t20, सिल्हेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिल्हेट, 13 October, 2022

भारत

148/6

(20.0) RR 7.4

भारत
Harmanpreet Kaur (C)
v/s
भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया
थाईलैंड
Naruemol Chaiwai (C)

थाईलैंड

74/9

(20.0) RR 3.7

नई दिल्ली. भारत ने महिला एशिया कप (Women Asia Cup Semi Final) के सेमीफाइनल में थाईलैंड (India vs Thailand) को 74 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत की ओर से रखे गए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम 74 रन ही बना सकी. इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने  सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली.

अधिक पढ़ें ...
13 Oct 2022 11:24 (IST)

भारत ने थाईलैंड को हराया

भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया की ओर से रखे गए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी.

13 Oct 2022 11:19 (IST)

राजेश्वरी गायकवाड़ हैट्रिक से चूकीं

राजेश्वरी गायकवाड़ ने लगाातर दो गेंदों पर दो विकेट झटककर थाईलैंड को बड़ा झटका दिया.  राजेश्वरी हालांकि इस दौरान हैट्रिक से चूक गईं.

13 Oct 2022 11:12 (IST)

थाईलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

भारतीय टीम ने थाईलैंड पर शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. थाईलैंड ने 17 ओवर में 63 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.

13 Oct 2022 10:58 (IST)

थाईलैंड का 13 ओवर में स्कोर 42/4

थाईलैंड ने 13 ओवर में 42 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय टीम बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने थाईलैंड के बल्लेबाज असहाय नजर आ रहे हैं.

13 Oct 2022 10:36 (IST)

थाईलैंड ने 21 के स्कोर पर गंवाया चौथा विकेट

रेणुका सिंह ने सुथिरुआंग को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. थाईलैंड की टीम 21 रन के कुल  स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा चुकी है. भारतीय गेंदबाजों के सामने थाईलैंड के बैटर बेबस नजर आ रहे हैं.

13 Oct 2022 10:33 (IST)

दीप्ति की गेंदबाजी का चला जादू, थाईलैंड का तीसरा विकेट गिरा

दीप्ति शर्मा ने थाईलैंड को तीसरा झटका दिया है. सोरनारिन टिप्पोच को दीप्ति ने 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. भारत की ओर से तीनों विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके.

13 Oct 2022 10:22 (IST)

थाईलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 5 ओवर में स्कोर 16/2

थाईलैंड ने शुरुआती 5 ओवर में 16 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं.  नाथकन चेंथम को 4 के स्कोर पर दीप्ति ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

13 Oct 2022 10:18 (IST)

भारत को पहली सफलता, दीप्ति ने नानापट कोंचारोएनकेई को किया आउट

थाईलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की है.  कुल स्कोर में अभी 7 रन जुड़े थे कि दीप्ति शर्मा ने नानापट कोंचारोएनकेई को शेफाली वर्मा के हाथों केच कराकर भारत को पहली सफलात दिलाई.  नानापट कोंचारोएनकेई 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुईं.

13 Oct 2022 10:10 (IST)

थाईलैंड की पारी शुरू

थाईलैंड की ओर से पारी की शुरुआत नानपट कोंचारएंकेई और नथाकन चंथन कर रही हैं. भारत की ओर से पहला ओवर दीप्ति शर्मा डाल रही हैं. थाईलैंड की टीम 149 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.

13 Oct 2022 09:57 (IST)

भारत ने थाईलैंड के सामने रखा 149 रन का लक्ष्य

भारत ने थाईलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली. पूजा वस्त्रकार 17 रन बनाकर नाबाद लौटीं. थाईलैंड के सामने 149 रन का लक्ष्य है.

13 Oct 2022 09:50 (IST)

हरमनप्रीत कौर आउट, 18 ओवर में स्कोर 132/5

भारत को पांचवां झटका कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा. हरमनप्रीत को तिपोच ने चंथम के हाथों कैच कराया. हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.

13 Oct 2022 09:41 (IST)

भारत को चौथा झटका, रिचा घोष 2 रन बनाकर आउट

भारत को 120 रन के कुल स्कोर पर चौथा झटका लगा. विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को 2 रन के निजी स्कोर पर तिपोच ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. हरमनप्रीत कौर का साथ देने क्रीज पर पूजा वस्त्रकार आई हैं.

13 Oct 2022 09:31 (IST)

भारत का तीसरा विकेट गिरा, जेमिमा 27 रन बनाकर आउट

जेमिमा रोड्रिग्स 27 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी हैं. तिपाचा पुथावोंग ने जेमिमा को रोसेनन नोह के हाथों कैच कराया. भारत को तीसरा झटका 109 के स्कोर पर लगा. हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष की जोड़ी मोर्चे पर है.

13 Oct 2022 09:26 (IST)

भारत का 13 ओवर में स्कोर 100 के पार

भारतीय टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है. इससे पहले स्मृति मंधाना 13 रनबनाकर आउट हुईं जबकि शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ 42 रन बनाए.

13 Oct 2022 09:11 (IST)

शेफाली वर्मा आउट, भारत का स्कोर 67/2

युवा ओपनर शेफाली वर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. शेफाली वर्मा 28 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं. शेफाली को टिपोच ने चेईवेई के हाथों कैच कराया.

13 Oct 2022 08:51 (IST)

भारत को 38 के स्कोर पर लगा पहला झटका, मंधाना आउट

भारत को पहला झटका 38 के कुल स्कोर पर लगा. स्मृति मंधाना को 13 रन के निजी स्कोर पर माया ने कामचोंफू के हाथों कैच कराया.

13 Oct 2022 08:42 (IST)

भारत की अच्छी शुरुआत, 3 ओवर में स्कोर 24/0

भारत ने थाईलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अच्छी शुरुआत की है. टीम इंडिया ने शुरुआती 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है.

13 Oct 2022 08:30 (IST)

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारतीय टीम की ओर से अनुभवी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की है. थाईलैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर नताया बोचाथम कर रही हैं.

13 Oct 2022 08:28 (IST)

थाईलैंड (Playing XI)

नानपट कोंचारोएनकी (विकेटकीपर), नाथकन चेंथम, नारुएमोल चेईवेई (कप्तान), चनिंदा सथिरुआंग, रोसेनान नोह, फनिता माया, सोरनारिन टिप्पोच, नताया बूचाथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नानिता बूंसाखम.

13 Oct 2022 08:15 (IST)

भारत (Playing XI)

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.

अधिक पढ़ें

भारत (Playing XI): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.

थाईलैंड (Playing XI): नानपट कोंचारोएनकी (विकेटकीपर), नाथकन चेंथम, नारुएमोल चेईवेई (कप्तान), चनिंदा सथिरुआंग, रोसेनान नोह, फनिता माया, सोरनारिन टिप्पोच, नताया बूचाथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नानिता बूंसाखम.

इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज में थाईलैंड पर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी. भारत ने थाईलैंड को 15.1 ओवर में सिर्फ 37 रन पर ढेर कर दिया था और फिर लीग चरण के इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज की. थाईलैंड की टीम भारत के खिलाफ पिछले मैच की तुलना में बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. टीम ने मेजबान और गत चैंपियन बांग्लादेश को पछाड़कर पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि जेमिमा रोड्रिग्स फॉर्म में लौट आई हैं. जेमिमा ने मध्यक्रम में जिम्मेदारी निभाते हुए दो अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक 188 रन बनाए हैं पहले दो मैच में विफल रहीं युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने भी मजबूत वापसी की है. भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे थाईलैंड की राह आसान नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि थाईलैंड की महिला खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करती हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, डायलन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और किरण नवगिरे.

थाईलैंड: नारुमोल चाईवाई (कप्तान), नताया बूचथम, नथाकन चेंथम, सुनिदा चतुरोंग्रताना, ओनिचा कामचोमफू, सुवानन खियाओतो, नानापट कोंचारोएनकेई, सुलीपोर्न लाओमी, बनथिदा लीफथाना, फन्निता माया, नानथिता बूनसुखम, थिपाचा सुतंतिन तिपिरथन, थिपचार्ट पुत्तिन तिपथाना.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें