भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी -AFP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बेहद शानदार कदम उठाते हुए पुरुषों के पॉपुलर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के महिला आईपीएल को उसी तर्ज पर शुरू किया है. 3 टीमों के बीच खेले जा रहे महिलाओं के टूर्नामेंट में अब 5 टीमों उतरेंगी. बीसीसीआई ने टीमों की नीलामी के लिए प्रपोजल मंगवाया था और इसके बाद ही 5 शहरों की फ्रेंचाइजी टीम तय की. मुंबई की महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग के लिए दिग्गज झूलन गोस्वामी को टीम का मेंटोर बनाया है.
हाल ही में अपने बेहद शानदार इंटरनेशनल करियर को अलविदा करने वाली दिग्गज महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी नई जिम्मेदारी के लिए तैयार है. रविवार 5 फरवरी को मुंबई इंडियंस ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए कोचिंग टीम की घोषणा की. झूलन को मेंटोर (मार्गदर्शक) और गेंदबाजी कोच की दोहरी भूमिका दी गई है.
झूलन के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. उन्होंने दो दशकों से ज्यादा तक भारत की तरफ से खेलते हुए 350 से अधिक विकेट चटकाए हैं। भारत सरकार ने उनको क्रिकेट में दिए गए उनके इस अहम योगदान के लिए ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया है.
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को मुख्य कोच बनाने का फैसला लिया गया है. टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी भारत की पूर्व ऑलराउंडर देविका पल्शिकर को दी गई है जबकि तृप्ति चंदगडकर भट्टाचार्य टीम मैनेजर की अहम जिम्मेदारी संभालेंगी.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)**
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhulan Goswami, Women IPL