भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. (Indiancricketteam/instagram)
नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) का आयोजन 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू हो गया. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप 10 टीमें हिस्सा लेंगी. 17 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ में 23 मैच खेले जाएंगे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में बतौर खिताबी दावेदार उतर रही है. भारत को साल 2020 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर उसके पहली बार खिताब जीतने को सपने को तोड़ दिया था. इस बार टीम इंडिया की नजर चैंपियन बनने पर होगी.
10 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत को इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में रखा गया है जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है.
भारत का 12 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 10 फरवरी को केपटाउन में खेला गया. भारतीय टीम चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमें 12 फरवरी को केपटाउन में टकराएंगी. टीम इंडिया ग्रुप के अपने दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज से 15 फरवरी को भिड़ेगी जबकि उसका तीसरा मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड से होगा. 20 फरवरी को भारत का सामना आयरलैंड से होगा. ये सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से ही खेले जाएंगे.
ऐसा रहा है भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन
भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में एक बार पहुंची है. साल 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइन में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था जबकि 2012, 2014 और 2016 में भारतीय टीम ग्रुप दौर में ही बाहर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
इन तीन वेन्यू पर आयोजित होंगे मैच
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन के मुकाबले साउथ अफ्रीका में केपटाउन, पर्ल और पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाएंगे. खिताबी मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian women cricketer, T20 World Cup, Women's T20 World Cup, Womens Cricket