भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप फाइनल (BCCI Women Twitter)
नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप (Asia Cup) का खिताब जीता. भारतीय टीम ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर यह मुकाबला 8 विकटों से जीत लिया. यह सातवां मौका है जब एशिया कप का खिताब भारत की महिला टीम ने जीता. जीत के बाद विराट कोहली,सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन समेत कई दिग्गजों ने महिला टीम को जीत की बधाई दी.
क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने महिला टीम को बधाई देते हुए लिखा,” हमनें एक बार फिर एशिया कप जीत लिया है. महिला टीम को सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई”.
भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली ने भी भारतीय महिला टीम को बधाई दी.
दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने बधाई देते हुए लिखा,” भारतीय टीम को एशिया कप 2022 में जीत के लिए बधाई”.
Women’s Asia Cup Final: जीत के बाद हरमनप्रीत कौर बोली -‘हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है’
दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बधाई देते हुए लिखा,” बधाई.. क्या प्रभावशाली प्रदर्शन, बहुत बढ़िया लड़कियों”.
खतरनाक भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी महिला टीम को बधाई दी.
इन सब के अलावा और भी कई दिग्गजों ने महिला टीम को बधाई दी.
मैच की बात करे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए. मैच में सबसे ज्यादा रन रणवीर ने 18 रन बनाए. इसके अलावा श्रीलंका की कोई भी खिलाड़ी 15 रन तक भी नहीं बना सकी. भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 3, स्नेह राणा ने 2 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट झटके.
चेज करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 8.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. शेफाली वर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Sachin tendulkar, Smriti mandhana, Virat Kohli, Women Asia Cup