महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को होगी. (Bcci Twitter)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर बीसीसीआई (BCCI) पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन कर रहा है. लीग कब से शुरू होगी और कहां होगी, इसको सबको इंतजार था. अब इस बात का खुलासा हो गया है. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि महिला प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेली जाएगी. धूमल ने यह भी पुष्टि की कि इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद 13 फरवरी को मुंबई में होगी. लीग के सभी मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेले जाने की उम्मीद है.
महिला प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. बोर्ड ने 5 टीमों के लिए लगी बोली से 4669.99 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद इस लीग का प्रसारण अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचा. इससे महिला प्रीमियर लीग आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गई. आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजियां इस लीग में टीमें खरीदने में कामयाब रही हैं. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल के अलावा कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स (लखनऊ) और अडानी स्पोर्टलाइन ने महिला प्रीमियर लीग के लिए फ्रेंचाइजी टीमें खरीदी हैं.
1500 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
महिला प्रीमियर लीग के लिए करीब 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट अगले कुछ दिनों में जारी होने की उम्मीद है. 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकेगी. टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए बोली लगानी होगी.
महिला प्रीमियर लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए नॉकआउट मैच होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Indian Womens Cricket, T20 cricket
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की ये है संघर्ष भरी कहानी, जानिए उन्हीं की जुबानी
सिलेंडर सस्ता, दवाएं महंगी, 1 अप्रैल से लागू हो गए 8 नये नियम, जानिए जेब पर डालेंगे कितना असर
बहुत कम या बहुत ज्यादा, फोन की ब्राइटनेस को कितने पर रखना एकदम सही, बची रहेंगी आंखें बस छोटी सी बात का रखें ध्यान