होम /न्यूज /खेल /87 खिलाड़ी.. 5 टीमें.. 22 मैच.. महिला IPL का रोमांच 4 मार्च से.. उद्घाटन मुकाबले में किस टीम की किससे होगी टक्कर, जानिए

87 खिलाड़ी.. 5 टीमें.. 22 मैच.. महिला IPL का रोमांच 4 मार्च से.. उद्घाटन मुकाबले में किस टीम की किससे होगी टक्कर, जानिए

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगी. (MI/Twitter)

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगी. (MI/Twitter)

Mumbai Indians vs Gujarat Titans Live Streaming: महिला आईपीएल का आगाज शनिवार से मुंबई में हो रहा है. पहली बार आयोजित इस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिला आईपीएल का आगाज शनिवार से
पहले दिन 1 मुकाबला खेला जाएगा
डबल हेडर के मुकाबले दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे

नई दिल्ली. पुरुषों के आईपीएल से पहले बीसीसीआई (BCCI) पहली बार वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन करने जा रहा है. महिला आईपीएल की शुरुआत कल यानी शनिवार (4 मार्च) से मुंबई में होगी. इस लीग में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हाल में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 87 महिला क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई थी. लीग के मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहली बार आयोजित हो रहे इस लीग में 22 मुकाबले खेले जाएंगे.

लीग का पहला मैच गुजरात जॉयन्ट्स और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी के हाथ में है जबकि मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) संभालेंगी. महिला आईपीएल में लड़किया और महिलाएं सभी मुकाबलों का आनंद फ्री में स्टेडियम में बैठकर उठा सकती हैं. बीसीसीआई ने लड़कियों और महिलाओं के लिए स्टेडियम में फ्री एंट्री रखी है. पुरुषों के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये है. फाइनल 26 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 31 मार्च से पुरुषों का आईपीएल शुरू होगा.

Ind vs Aus Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चखाया हार का स्वाद, सवा 2 दिन में खत्म हुआ इंदौर टेस्ट

यहां उठा सकते हैं लाइव मैचों का लुत्फ
वुमंस प्रीमियर लीग का लाइव प्रसारण Sports 18 चैनल पर होगा जबकि मोबाइल पर जियो सिनेमा के माध्यम से आप लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. डबल हेडर के दिन पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दिन का दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

विराट की तरह 18 नंबर की जर्सी दिखेंगी स्मृति मंधाना
महिला आईपीएल की नीलामी में स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ में खरीदा था. मंधाना नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें आरसीबी ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. महिला आईपीएल में मंधाना आरसीबी की ओर से विराट कोहली की तरह 18 नंबर की जर्सी में चौकों और छक्कों की बरसात करती हुई नजर आएंगी.

Tags: Gujarat Titans, Harmanpreet kaur, Mumbai indians, Women cricket, Women's Premier League, WPL 2023

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें