पाकिस्तान टीम की सबसे विस्फोटक बैटर बनकर उभरी हैं आयशा नसीम. (AP)
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के साथ पाकिस्तान की एक खिलाड़ी भी चर्चा में है. ये हैं 18 साल की बैटर आयशा नसीम (Ayesha Naseem). आयशा को लंबे-लंबे छक्के मारने का शौक है. भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने ऐसा किया भी. डेथ ओवरों में आयशा की विस्फोटक बैटिंग की वजह से पाकिस्तान बड़े स्कोर तक पहुंच पाया.
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच में आयशा नसीम जब पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरीं तो पाकिस्तान का स्कोर 12.1 ओवर में 68 रन था. अगली 11 गेंदों पर 15 रन बने. कप्तान बिस्माह मारूफ ने एक छोर संभाला और आयशा नसीम ने रन गति बढ़ाने का जिम्मा लिया. दोनों बैटर ने अगली 36 गेंदों में टीम का स्कोर 83 से 149 पर पहुंचा दिया. इसमें आयशा का योगदान ज्यादा था. उन्होंने महज 25 गेंदों में 43 रन जड़ दिए. इसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
आयशा के अलावा और कोई पाकिस्तानी बैटर छक्का नहीं लगा सका. पाकिस्तान ने टी20 में भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इसकी वजह बनीं आयशा नसीम.
लेडी बूम-बूम को दी चुनौती
पाकिस्तान टीम में निदा डार सबसे विस्फोटक बैटर रही हैं. आयशा नसीम ने सिर्फ 29 टी20 मैच खेलकर लेडी बूम-बूम कही जाने वाली निदा डार से यह रुतबा छीन लिया है. आयशा ने 29 मैचों में 17 छक्के जड़े हैं. वहीं, निदा डार ने टी20 में 26 छक्के मारे हैं, लेकिन उन्होंने 127 मैच खेले हैं. टी20 में आयशा नसीम के नाम रन तो 363 ही दर्ज हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट उनके बैटिंग के अंदाज को बताने के लिए काफी है. आयशा ने ये रन 126.92 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
खुद फंसा तो आर अश्विन को लपेटा, 1 बॉल पड़ गई भारी, पाकिस्तान के स्टार की खत्म हुई कहानी
ना फेरे ना निकाह, टीम इंडिया को भी नहीं हुई खबर, क्रिकेटर बन गया एक्ट्रेस का हमसफर
16 साल की उम्र में इंटरनेशनल टी20 डेब्यू करने वाली आयशा नसीम का जन्म एबॉटाबाद में हुआ था. आयशा टी20 में डेब्यू करने वाली पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. 2020 में पीसीबी ने आयशा को वीमेंस इमर्जिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी शॉटलिस्ट किया था. वसीम अकरम समेत पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी आयशा नसीम की पावर हिटिंग की तारीफ कर चुके हैं.
.
Tags: ICC T20 Women World Cup, Women's T20 World Cup, Womens Cricket
9 से 11 जून के बीच... OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं 4 जबरदस्त फिल्में, सबकी निगाहें शाहिद कपूर पर
'द केरल स्टोरी' पर पूछा सवाल, तो महेश भट्ट ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, बोले, 'सम्मान करता हूं, अब...'
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत