मिताली राज ने महिला टाम को दी खास सलाह. (Mithali Raj Instagram)
नई दिल्ली: महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है. हाल में ही आईसीसी ने अंडर-19 टी20 विश्व कप का आयोजन कराया था, जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की. अब सीनियर भारतीय महिला टीम की नजर टी20 विश्व कप जीतने पर होगी. पिछले बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस साल के विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने टीम इंडिया को खास सलाह दी है.
मिताली ने आईसीसी कॉलम में कहा,” स्मृति मांधना एक मैच विनर हैं और कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में हैं. भारत की संभावना काफी हद तक टॉप ऑर्डर बैटिंग पर होगी. स्मृति और हरमन अच्छे फॉर्म में दिख रही है. लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराना है. आपको जीतने के लिए अन्य बल्लेबाजों की जरूरत होगी. मुझे उम्मीद है कि शेफाली वर्मा और ऋचा घोष का विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन होगा. क्योंकि उन्हें दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है.”
वूमेंस प्रीमियर लीग से होगा फायदा
राज ने आगे कहा, ” गेंदबाजी में हमें सुधार करने की जरूरत होगी. कुछ युवा खिलाड़ी भी आ रहे हैं जिसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि डब्लयूपीएल (WPL) खिलाड़ियों के विकास में काफी मदद करेगा. अंडर 19 विश्व कप में हमने देखा कि विश्व भर में कितने युवा प्रतिभा खिलाड़ी हैं”.
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
बता दें कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच 12 फरवरी को खेलेगी. उसके बाद 15 को वेस्टइंडीज, 18 को इंग्लैंड और आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इन सभी मैचों के नतीजे भारतीय टीम का विश्व कप में भविष्य तय करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Indian Womens Team, Mithali raj, Smriti mandhana
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां