IND vs SA World Cup 2022 T20i Playing XI: भारत ने प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है. (BCCI Twitter Page)
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन आगाज किया है. टीम टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2022) अपने दोनों शुरुआती मैच जीत चुकी है. पर्थ में आज टीम साउथ अफ्रीका से (IND vs SA) भिड़ रही है. रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. केएल राहुल (KL Rahul) खराब प्रदर्शन के बाद एक फिर ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक बार फिर मौका नहीं मिला है. वहीं अक्षर पटेल की जगह दीपक हुडा को मौका मिला है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम मैच में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है. टी20 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखें, तो यह दोनों के बीच छठा मुकाबला है. भारत को 4 मैच में जीत मिली है जबकि साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की है.
भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ उतर रही है. चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या निभाएंगे. वहीं बतौर स्पिनर आर अश्विन को मौका मिला है. साउथ अफ्रीका ने बतौर तेज गेंदबाज वेन पार्नेल, लूंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया को टीम में जगह दी है. शम्सी की जगह एनगिडी को मौका मिला है. पर्थ में ये कमाल कर सकते हैं. हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा का खराब फॉर्म अभी भी टीम के लिए चिंता का सबब है. दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी अच्छे फॉर्म में हैं.
PAK vs NED: बाबर आजम 3 मैच में 10 रन भी नहीं बना सके, औसत 3 से कम, पाकिस्तान मुसीबत में
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुडा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रिली रुसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, लूंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepak Hooda, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Rohit sharma, South africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी