पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में किसका पलड़ा भारी? (AP)
नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 के 36वें मुकाबले में टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) की टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुरुवार (3 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी वहीं पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर अंतिम चार की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से उतरेगी.
साउथ अफ्रीका को इसके बाद नीदरलैंड्स से खेलना है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों में विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर पलटने का माद्दा रखते हैं. साउथ अफ्रीका एकमात्र ऐसी टीम है जिसने मौजूदा टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है. दूसरी ओर पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे से हार मिली है.
वो पल जिसने मोड़ दिया मैच का रुख… निखिल चोपड़ा ने बताई बांग्लादेश पर भारत की जीत की वजह
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका टी20 में हेड टू हेड
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 21 बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान पाकिस्तान ने 11 मैच जीते हैं जबकि प्रोटियाज टीम की झोली में 10 जीत हैं. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें तीन बार टकराई हैं और तीनों बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. हाल के दिनों में पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका पर हावी रही है. बाबर एंड कंपनी ने पिछले साल यानी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर और घर के बाहर दोनों सीरीज अपने नाम की थी.
बारिश की संभावना नहीं
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच उसी पिच पर खेला जाएगा जिसपर श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें कुछ भिड़ी थीं. इस पिच पर कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट ने करियर बेस्ट गेंदबाजी की थी. बोल्ट ने 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इस टूर्नामेंट में सिडनी एक ऐसा मैदान है जहां 200 का आंकड़ा पार हो सकता है. अच्छी खबर यह है कि मैच वाले दिन बारिश के आसार नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan vs South Africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Temba Bavuma
पंजाबी सिनेमा में राज करती हैं ये 5 एक्ट्रेस, हर एक फिल्म से करती हैं मोटी कमाई, जानें नेट वर्थ
Success Story: 22 साल की उम्र में बनीं IAS, सिर्फ 1 साल की तैयारी, घर पर बनाया ऐसा स्टडी शेड्यूल
PHOTOS: इजाराइल में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन के आगे PM नेतन्याहू ने टेके घुटने... न्यायिक सुधार बिल पर लगाई रोक