आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में ही खेला जाना है (PIC: AFP)
नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ ने भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम के बारे में एक बड़ा रहस्योद्घाटन किया है. उन्होंने संकेत दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने अपना मन बना लिया है कि ‘मेन इन ब्लू’ के लिए मेगा टूर्नामेंट कौन खेलेगा. उन्होंने लगभग 17-18 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए को शॉर्टलिस्ट किया है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत को अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी हैं. इसके बाद एशिया कप खेला जाना है. और शायद वर्ल्ड कप 2023 से पहले घर में भारत दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और सीरीज खेल सकता है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ज्यादा वनडे सीरीज नहीं हैं, खासकर घर पर. ऐसे में भारत के लिए और अधिक खिलाड़ियों को आजमाया और परखा जा रहा है. द्रविड़ ने माना कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम ज्यादातर इन्हीं 17-18 खिलाड़ियों में से होगी. भारतीय मुख्य कोच ने कहा कि टीम वर्तमान ऑस्ट्रेलिया सीरीज का उपयोग अलग-अलग कॉम्बिनेशन को आजमाने के लिए कर रही है.
सहवाग का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- ‘वो आए और बोले मैं बनूंगा अगला कप्तान और फिर 2 महीने बाद…’
ऐसे में यह 17-18 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं? फैन्स के दिमाग में सबसे पहला सवाल यही घूम रहा होगा. ऐसे में इन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी जगह वर्ल्ड कप टीम में लगभग पक्की है. और उसके अलावा उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी है, जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप में मौका दिया जा सकता है. अगर कोई इंजरी नहीं होती है तो 10 क्रिकेटर ऐसे हैं, जो वर्ल्ड कप टीम के लिए पक्के हो सकते हैं.
भारत की विश्व कप 2023 टीम में 10 खिलाड़ी, जो लगभग निश्चित हैं: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
कुछ खिलाड़ी और भी हैं, जो भारत की 15 सदस्यीय वनडे वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना सकते हैं: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल.
.
Tags: Ishan kishan, ODI World Cup, Rahul Dravid, Rohit sharma, Sanju Samson, Suryakumar Yadav
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट