होम /न्यूज /खेल /ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की! भारत समेत 3 टीमें WTC फाइनल की रेस में, बाहर हुआ न्यूजीलैंड बनेगा खतरा

ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की! भारत समेत 3 टीमें WTC फाइनल की रेस में, बाहर हुआ न्यूजीलैंड बनेगा खतरा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथी विराट कोहली-AFP

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथी विराट कोहली-AFP

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 4 मुकाबले भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रास्ता तैयार करेंगे. अगर यहां कोई ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में 3 टीमें शामिल
भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए 3 जीत जरूरी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली मुश्किल सीरीज है. टीम इंडिया भले ही घर पर खेलने उतरेगी लेकिन मेहमान टीम की चुनौती हमेशा ही कड़ी होती है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 4 मुकाबले भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रास्ता तैयार करेंगे. अगर यहां कोई चूक हुई तो बना बनाया काम बिगड़ जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम तो सेफ है लेकिन भारत की टक्कर में दो और टीमें हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी. दो दमदार टीमों की टक्कर के अलावा ये टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस के लिए भी बेहद अहम है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियनशिप टेबल में सबसे उपर काबिज है. भारत दूसरे नंबर पर है तो श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है. भारत के पास बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए सीधा फाइनल में जगह बनाने का मौका है. थोड़ी सी चूक हुई तो भी उसकी उम्मीदें बनी रहेगी.

फाइनल की रेस में शामिल 3 टीमें

इस वक्त भारत के साथ- साथ श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी फाइनल में पहुंचने की दावेदार है. टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 58.93 है जबकि श्रीलंका 53.33 जीत प्रतिशत के साथ टेबल पर है. साउथ अफ्रीका की टीम 48.72 जीत प्रतिशत के साथ रेस में बनी हुई है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम तीन जीत चाहिए अगर सीधा फाइनल में पहुंचना है. अगर टीम 2 मैच जीत पाती है तो फिर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के आगे की सीरीज पर निर्भर रहना होगा.

न्यूजीलैंड कैसे बिगाड़ सकता है खेल

श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है और यहां पर खेले जाने वाले मुकाबलों पर टीम इंडिया के फाइनल की किस्मत का फैसला हो सकता है लेकिन इसके लिए भारत को कम से कम दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने होंगे. साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. इस सीरीज पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, World test championship, World Test Championship Final

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें