दुबई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल में न्यूजीलैंड का भारत पर पलड़ा भारी रह सकता है, क्योंकि कीवी टीम स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में खेलने की अधिक आदी हैं. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 जून से यह ऐतिहासिक मैच खेला जाना है. भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड पहुंची जबकि न्यूजीलैंड की टीम अभी मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. ली ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ''मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक जैसी हैं. मैं हालांकि न्यूजीलैंड के स्वदेश में इसी तरह की परिस्थितियों में खेलने के बारे में सोच रहा हूं.''
उन्होंने कहा, ''परिस्थितियां तेज गेंदबाजों, स्विंग गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है. इसलिए यहां मुझे लगता है कि कीवी टीम को फायदा हो सकता है.'' ब्रेट ली ने कहा, ''जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो दोनों टीमों के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्विंग गेंदबाजी को खेल सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी और जो भी टीम अच्छी गेंदबाजी करेगी वह फाइनल में विजेता बनेगी.''
IPL 2021: बीसीसीआई शेड्यूल में करेगा बड़ा बदलाव, एक ही जगह खेले जाएंगे नॉकआउट मुकाबले!
फाइनल में विराट कोहली और केन विलियमसन की भिन्न कप्तानी शैली के बीच भी मुकाबला होगा जिसे ली ने दिलचस्प करार दिया. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, ''केन अधिक रुढ़िवादी कप्तान है. उसके पास क्रिकेट की अच्छी समझ है. मैं उसकी शांतचितता से प्रभावित हूं. वह रूढ़िवादी कप्तान है लेकिन जरूरत पड़ने पर आक्रमण भी करता है. वह धैर्य बनाकर रखता है और यह उसके और उसकी टीम के काम आता है.''
ब्रेट ली ने कहा, ''यदि आप कोहली को देखो तो वह आक्रामक कप्तान है. इन दोनों मामलों में कोई सही या गलत जवाब नहीं है क्योंकि मैं रुढ़िवादी और आक्रामक दोनों तरह के कप्तानों के साथ खेला हूं.'' उन्होंने कहा, ''यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में कौन अव्वल रहता है, क्योंकि उनकी शैली भिन्न है.''
एमएस धोनी के लिए राशिद खान ने फैन को दिया शानदार जवाब, जीता दिल
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथेम्पटन के रोज बाउल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Brett lee, Cricket news, India vs new zealand, World test championship, WTC Final
FIRST PUBLISHED : June 04, 2021, 16:49 IST