भारतीय टीम को मीरपुर टेस्ट में हर हाल में चाहिए जीत. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मुश्किलों में घिर गई है. बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में उसकी स्थिति नाजुक है. या यूं कहें कि मैच चौथे दिन किसी भी ओर जा सकता है. भारत को जीत के लिए रविवार को 100 रन की जरूरत है जबकि मेजबान टीम को 6 विकेट चाहिए. टीम इंडिया यदि मीरपुर टेस्ट को हार जाती है तो फिर उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी.
टीम इंडिया दूसरे नंबर पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वॉइंट टेबल की बात करें तो, भारतीय टीम मेजबान बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट में हराने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने 13 टेस्ट में से 7 जीते हैं और 4 में उसे हार मिली है. वह 55.77 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी इतने ही टेस्ट खेले हैं लेकिन उसने इस दौरान 9 जीते हैं जबकि 3 ड्रॉ खेले हैं. कंगारू टीम 76.92 जीत प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है और उसका जीत का प्रतिशत 54.55 है. वहीं श्रीलंका की टीम 53.33 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है. इन तीनों टीमों के बीच अंतर बेहद कम है लिहाजा कुछ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने ली थी नींद की गोली! पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने कोच और कप्तान की लगाई क्लास, जानें बड़ी वजह
तब 100 रन नहीं बना पाए थे सचिन, द्रविड़ और सहवाग, बांग्लादेश के खिलाफ आज क्या होगा?
भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हर हाल में जीतना जरूरी
बांग्लादेश की टीम यदि मीरपुर टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले जीतने होंगे. इसके बाद उसे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा. टीम इंडिया यदि बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करती है तो काम आसान हो जाएगा.
भारत को इसके बाद अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के साथ घर पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. तब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में 3 टेस्ट जीतने होंगे. एक टेस्ट ड्रॉ भी रहता है तो भारतीय टीम 64.35 जीत प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दोनों टेस्ट जीत लेती है और न्यूजीलैंड को श्रीलंका हराने में कामयाब हो तो फाइनल की जंग और भी रोमांचक हो जाएगी. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमों को मार्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, India vs Bangladesh, South africa, Sri lanka, Team india, WTC