होम /न्यूज /खेल /WPL 2023: लखनऊ की टीम ने किया नाम का ऐलान, इस दिग्गज को बनाया हेड कोच

WPL 2023: लखनऊ की टीम ने किया नाम का ऐलान, इस दिग्गज को बनाया हेड कोच

WPL 2023 के लिए 13 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी. (Bcci Twitter)

WPL 2023 के लिए 13 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी. (Bcci Twitter)

WPL 2023 : वूमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी. पहली बार हो रही लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिग्‍गज कोच जॉन लुईस यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों को देंगे कोचिंग
फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्‍तान अंजू जैन को अस्सिटेंट कोच नियुक्‍त किया

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के नाम से खेलेगी. इस टीम का मालिकाना हक कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है. इंग्लैंड की महिला टीम के कोच जॉन लुईस यूपी वॉरियर्स के हेड कोच जबकि, भारतीय  महिला टीम की पूर्व कप्‍तान अंजू जैन अस्सिटेंट कोच होंगी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एशले नोफ्के गेंदबाजी कोच और वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ 4 बार वर्ल्‍ड कप जीतने वाली लीसा स्थालेकर टीम में मेंटॉर की भूमिका निभाएंगी.

बीसीसीआई (BCCI)  ने डब्ल्यूपीएल की 5 टीमों के लिए नीलामी की थी. इसमें कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने 757 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था. 47 साल के जॉन लुईस 2021 में इंग्लैंड की मेंस टीम के लिए गेंदबाजी कोच थे. उन्‍होंने अपने कार्यकाल में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे बॉलर्स के साथ काम किया है.

यूपी वॉरियर्स की ओर से जारी बयान में जॉन लुईस के हवाले से कहा गया है कि कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स के परिवार का हिस्सा बनकर खुश हूं. उम्मीद करता हूं कि भारत में क्रिकेट के अगले कुछ महीने शानदार होंगे. जॉन लुईस ने कहा, डब्ल्यूपीएल विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम है और मैं इस यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. अंजू जैन, एशले नोफ्के और लिसा स्थालेकर के होने से टीम को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.

India vs Australia: घूमती गेंदों के आगे दब गई ‘किंग’ की दहाड़, 16 में 12 बार स्पिनरों ने घेर कर किया शिकार

Women’s T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत के लिए मिताली राज हैं खास

13 फरवरी को होगा ऑक्‍शन

लखनऊ से पहले अहमदाबाद फ्रेंजाइजी ने अपनी टीम के नाम का खुलासा किया था. लीग में अहमदाबाद की टीम गुजरात जायंट्स के नाम से मैदान में उतरेगी. बाकी टीमों के नामों पर अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. माना जा रहा है कि बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के महिला टीमों के नाम आईपीएल टीम वाले ही रहेंगे. डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी. लीग की शुरुआत 4 मार्च को, जबकि फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल के सभी 22 मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे.

Tags: BCCI, Indian Womens Cricket, Womens Cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें