होम /न्यूज /खेल /VIDEO: सानिया मिर्जा क्रिकेटर पति की राह पर, कोहली की टीम में मौका, मिली खास जिम्मेदारी

VIDEO: सानिया मिर्जा क्रिकेटर पति की राह पर, कोहली की टीम में मौका, मिली खास जिम्मेदारी

Sania Mirza Mentor: सानिया मिर्जा महिला आईपीएल में नए रोल में दिखेंगी. (RCB Twitter)

Sania Mirza Mentor: सानिया मिर्जा महिला आईपीएल में नए रोल में दिखेंगी. (RCB Twitter)

Sania Mirza Mentor: बीसीसीआई (BCCI) की ओर से पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दिनों इसका ऑक्शन हुआ. ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने टेनिस कोर्ट पर कई रिकॉर्ड बनाए और ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीते. पिछले दिनों उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया. अब वे क्रिकेट के मैदान पर नए राेल में दिखेंगी. बीसीसीआई (BCCI) पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन कर रहा है. 4 मार्च से इसकी शुरुआत होने जा रही है. इस बीच आरसीबी (RCB) ने महिला टीम के लिए सानिया मिर्जा को अपना मेंटॉर बनाया है. सानिया अपने नए रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. महिला लीग में कुल 5 टीमें उतर रही हैं. पिछले दिनों हुए ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इसमें 30 विदेशी शामिल हैं. आरसीबी ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. वे लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी भी हैं.

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सानिया मिर्जा से बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सानिया मिर्जा ने कहा कि वे अपने नए रोल को लेकर काफी उत्साहित और रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रोफेशनल टेनिस से लगभग 20 साल तक जुड़ी रही. अब संन्यास के बाद भी खेल में योगदान देना चाहती हूं. खेल कोई भी हो, इसमें दबाव एक सा रहता है.

टीम बॉन्डिंग जरूरी
सानिया मिर्जा ने कहा कि किसी भी खेल में टीम बॉन्डिंग और टीम बिल्डिंग जरूरी होता है. मैं आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ भी यहीं से शुरुआत करना चाहती हूं. मैं पिछले 20 साल में जो भी कुछ सीखा है, मैं उसे दूसरे खिलाड़ियों के साथ जरूर बांटना चाहूंगी. मालूम हो कि सानिया ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है. उनका एक बेटा भी है. सानिया और शोएब के बीच तलाक की खबरें आईं, लेकिन अब तक दोनों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

मां ने बेटे के लिए किश्त पर लिया बल्ला, हाथों से पैड तक सिले, मौत के बाद भी सपना हो रहा है पूरा

आरसीबी में स्मृति मंधाना के अलावा ऋचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन जैसी बड़ी खिलाड़ी शामिल हैं. टी20 लीग के मुकाबले 4 से 26 मार्च तक खेले जाएंगे. मुंबई के 2 वेन्यू पर कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. लीग की टॉप टीम फाइनल में जाएगी. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा. यह मैच जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश करेगी.

Tags: Rcb, Sania mirza, Virat Kohli, Women's Premier League

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें