WPL 2023 : जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार कैच पकड़ हैली मैथ्यूज को पवेलियन भेज दिया. (DC/Twitter)
नई दिल्ली. वीमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार रात दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हरा दिया. हालांकि, दिल्ली की जीत से ज्यादा चर्चा स्टार ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्ज के कैच की हो रही है. जेमिमा ने दौड़ते हुए डाइव लगा हैरान कर देने वाला कैच पकड़ मैच में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बिगाड़ दी.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडिंयस पहले बैटिंग करने उतरी. टीम ने तीसरे ओवर में ही सिर्फ 6 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. पारी का चौथा ओवर डालने शिखा पांडे आईं. उनके सामने थीं हैली मैथ्यूज. शिखा की एक फुल लेंथ बॉल पर मैथ्यूज ने बाउंड्री लगानी चाही. कुछ देर गेंद हवा में रही. इसी दौरान मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने अपनी अपनी दाईं और भागते हुए जोरदार डाइव लगाई. जेमिमा ने एक लो कैच को बेहतरीन तरीके से लपक लिया. शानदार फील्डिंग के बाद जेमिमा ने ऐसा रिएक्शन दिया जैसे उन्हें अपने कैच पर खुद ही यकीन ना हुआ हो. उन्होंने विकेट का जश्न मनाते हुए बॉल का चूमा भी.
Screamer alert 🔥🔥
WHAT. A. CATCH from @JemiRodrigues 🙌🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/Gcv5Cq5nOi#TATAWPL | #MIvDC pic.twitter.com/p4vlhHaYMI
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 20, 2023
जेमिमा रोड्रिग्ज के कैच का वीडियो डबल्यूपीएल के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया. इसमें कैप्शन लिखा गया, ‘स्क्रीमर अलर्ट.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जेमिमा ने टूर्नामेंट के एक मैच में इसी तरह के स्लाइडिंग कैच से एलिसा मैथ्यूज को भी आउट किया था.
ड्रग्स लेने के आरोप में पकड़े गए 2 IPL स्टार, जमकर मचा था बवाल, एक ने बदल लिया था धर्म
पिता पर लगा था दाग, बेटे ने मैदान में काटा बवाल, टीम इंडिया के गेंदबाजों का निकल गया दम!
109 रन ही बना पाई एमआई
मुंबई इंडियंस शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई. हरमनप्रीत कौर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 32 रन बनाए. ऐलिस कैप्सी 38 और कप्तान मेग लेनिंग 32 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
.
Tags: Delhi Capitals, Jemimah Rodrigues, Mumbai indians, Women's Premier League, WPL 2023