साउथ अफ्रीका का टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. (CSA Twitter)
नई दिल्ली. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम की नियमित कप्तान डेन वान नीकर्क को इसमें जगह नहीं दी गई है. टूर्नामेंट में सुन लुस अफ्रीकी टीम की अगुआई करेंगी. दरअसल, टीम में सेलेक्शन के लिए खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर की दौड़ 9 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी थी. डेन वान ने इसमें 18 सेकंड ज्यादा लिए.
अफ्रीकी महिला टीम की संयोजक क्लिंटन डु प्रीज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह सख्त फैसला है, लेकिन हमें अपने मानकों पर टिके रहना है. कई खिलाड़ी इस रास्ते से गुजरे हैं. इन हालात से सब बखूबी वाकिफ हैं. दिसंबर में हमने साफ कर दिया था कि डेन वान को क्या करना है. उन्हें फिटनेस साबित करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था. डेन ने जब टेस्ट दिया तब वह न्यूनतम जरूरत को पूरा नहीं कर पाई. इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया.
फिटनेस से समझौता नहीं
प्रीज ने कहा, पिछले साल लिजेल ली को भी फिटनेस टेस्ट पास न करने पर टीम से निकाल दिया गया था. वह बॉडी कम्पोजिशन टेस्ट में फेल रही थीं और उनका वजन भी ज्यादा था. टीम मैनेजमेंट ने डेन वान की पूरी मदद की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुईं. हमने डेन को बता दिया है कि वर्ल्ड कप में हमें उनकी कमी खेलेगी.
WT20 World Cup: वर्ल्ड कप विनिंग मशीन को रोक पाएंगी शेफाली? 7 में से 5 खिताब जीत चुकी है यह टीम
PCB ने बनाया नया चीफ सेलेक्टर, बाबर आजम को करता है नापसंद, कप्तानी छोड़ने की दी थी सलाह
पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में है टीम इंडिया
महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका हैं. वहीं, ग्रुप बी में भारत के साथ पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज को रखा गया है. साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला 10 फरवरी को श्रीलंका से होगा. वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. दोनों टीमों का आमना-सामना 12 फरवरी को होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket South Africa, Womens Cricket
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!