होम /न्यूज /खेल /WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल जंग तय! टीम इंडिया 4 में से सिर्फ 2 मैच जीती तो...

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल जंग तय! टीम इंडिया 4 में से सिर्फ 2 मैच जीती तो...

WTC 2023 Final: टीम इंडिया अभी टेबल में दूसरे नंबर पर है. (AP)

WTC 2023 Final: टीम इंडिया अभी टेबल में दूसरे नंबर पर है. (AP)

WTC 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीसरा टेस्ट रविवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस रिजल्ट से टीम ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) क्या लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकेगी. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच (AUS vs SA) रविवार को ड्रॉ हुए टेस्ट के बाद यह संभव होता दिखाई दे रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन (WTC 2023 Final) की बात करें, तो अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर-1 पर जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. कंगारू टीम ने लगभग फाइनल में अपनी जगह बना ली है. पहले सीजन की विजेता टीम न्यूजीलैंड पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 75.56 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर है. उसने अब तक खेले 15 में से 10 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम की बात करें, तो उसने 14 में से खेले गए 8 टेस्ट में जीत दर्ज की. 4 में हार मिली है. उसके 58.93 फीसदी अंक हैं. श्रीलंका की टीम टेबल में तीसरे और साउथ अफ्रीका की टीम चौथे नंबर पर है. श्रीलंका के 53.33 जबकि साउथ अफ्रीका के 48.72 फीसदी अंक हैं. अन्य किसी भी टीम का फाइनल में पहुंचना संभव नहीं दिखता.

भारत 2-0 से जीता तो
टीम इंडिया ने घर में होने वाली 4 मैचों की सीरीज में यदि 2-0 से जीत दर्ज करती है, तो उसके 60.65 फीसदी अंक हो जाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के 63.16 फीसदी अंक हो जाएंगे. यह सीरीज दोनों ही टीमों की अंतिम सीरीज है. चैंपियनशिप की अन्य अंतिम 2 सीरीज साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच खेली जानी है. साउथ अफ्रीका की टीम यदि घर में होने वाली 2 मैचों की सीरीज के सभी मैच जीत भी लेती है, तो उसके 55.55 फीसदी अंक ही होंगे.

IND vs SL: क्या टीम इंडिया को मिल गया टी20 का नया कोच? हार्दिक पंड्या की बात से हुआ खुलासा

वहीं श्रीलंका को न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है. उसका रिकॉर्ड कीवी धरती पर कुछ अच्छा नहीं है. उसने वहां खेले 19 में से सिर्फ 2 ही टेस्ट में जीत हासिल कर सकी है. ऐसे में सीरीज के दोनों मैच जीतना मुमकिन नहीं दिखता. यदि वह दोनों मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी, तो वह 60 फीसदी अंक तक नहीं पहुंच सकेगी. श्रीलंका यदि दोनों मैच जीत लेती है, तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 में से 3 टेस्ट जीतने पड़ेंगे, फाइनल में जगह बनाने के लिए. इससे ऑस्ट्रेलिया पर कोई असर नहीं होगा और वह भारत के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी.

हार्दिक पंड्या ने कहा- मैंने जूनियर क्रिकेट तक में नहीं की कप्तानी, बताया- किसके कारण हुआ सफल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल की बात करें, तो मुकाबले 2 साल तक खेले जाते हैं. इसमें 9 टीमों को मौका दिया गया है. सभी को 6-6 सीरीज में खेलने का मौका मिलता है. 3 सीरीज घर पर जबकि 3 सीरीज घर के बाहर.  हर सीरीज के अधिकतम 120 अंक पहले से तय हैं. टेस्ट जीतने पर एक टीम को 12 अंक मिलते हैं, मैच ड्रॉ रहने पर दोनों को 4-4 और टाई होने की स्थिति में दोनों ही टीम को 6-6 अंक मिलते हैं. मौजूदा चैंपियनशिप में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नंबर-1 की जंग भी देखने को मिलेगी. पिछले सीजन में कंगारू टीम घर में ही भारत से हारकर खिताबी मुकाबले में जगह नहीं बना सकी थी.

Tags: Australia, India vs Australia, Rohit sharma, Team india, World test championship, WTC

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें