होम /न्यूज /खेल /WTC Final 2021: न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर की खुली पोल, टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

WTC Final 2021: न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर की खुली पोल, टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

केन विलियमसन कुछ समय से कोहनी की चोट से जूझ रहे थे(PIC: AFP)

केन विलियमसन कुछ समय से कोहनी की चोट से जूझ रहे थे(PIC: AFP)

भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 से 22 जून तक वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) का ऐतिहासि ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच इस महीने 18 से 22 जून तक वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC 2021) का ऐतिहासिक खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस फाइनल के लिए जहां विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया साउथेम्‍प्‍टन पहुंच गई हैं. वहीं केन विलियमसन (kane williamson) की न्‍यूजीलैंड टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच खेल रही है, जहां कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर की पोल खुल गई है. हालांकि ऐतिहासिक फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए यह अच्‍छी खबर है.

    दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों से सजा न्‍यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर इंग्‍लैंड की चुनौती के सामने पूरी तरह से ध्‍वस्‍त हो गया. कीवी टीम लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में पूरी तरह से एक ही खिलाड़ी पर टिकी रही. डेब्‍यू टेस्‍ट खेल रहे सलामी बल्‍लेबाज डेवॉन कॉनवे ने दोहरा शतक जड़ा और उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ही न्‍यूजीलैंड पहली पारी में 378 रन बना पाया.

    निकोल्‍स के अलावा बाकी सब फेल 

    Tags: Cricket news, India vs new zealand, World Test Championship Final

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें