होम /न्यूज /खेल /भारत अब भी WTC Final से हो सकता है बाहर, क्या करेंगे रोहित शर्मा? ICC ने बताया पूरा समीकरण

भारत अब भी WTC Final से हो सकता है बाहर, क्या करेंगे रोहित शर्मा? ICC ने बताया पूरा समीकरण

WTC Final 2023: भारतीय टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. (AFP)

WTC Final 2023: भारतीय टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. (AFP)

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया (Team India) ने शुरुआती 2 ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारत का ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में अच्छी शुरुआत की है और शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर 2-0 की बड़ी बढ़त भी बना ली है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. ऐसे में हर मुकाबले अहम हैं. इस बीच आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम को लेकर अपना अनुमान जारी कर दिया है. इसके मुताबिक अब भी भारतीय टीम बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पहले 2 टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है.

आईसीसी की ओर से जारी रिलीज के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 88.9 फीसदी फाइनल होने की संभावना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला होने की संभावना 8.3 फीसदी है. इसी तरह भारत और श्रीलंका के बीच यह आंकड़ा 2.8 फीसदी का है. टीम इंडिया के दिल्ली टेस्ट जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अब 3 टीमों में ही जंग हैं.

ऑस्ट्रेलिया पहले तो भारत दूसरे पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 66.67 फीसदी अंक के साथ पहले और भारतीय टीम 64.06 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहे टेस्ट को जीत लेती है, तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी और फाइनल में भी जगह पक्की कर लेगी. श्रीलंका की टीम अभी 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.

भारतीय क्रिकेटर को दूसरे धर्म की लड़की से हुई मोहब्बत, 10 साल चला अफेयर, अंत में अपने मजहब की मॉडल से किया निकाह

दोनों मैच ड्रॉ हुआ तो श्रीलंका के पास मौका
ऑस्ट्रेलिया की टीम यदि अगले 2 टेस्ट भारत के खिलाफ ड्रॉ करा लेती है या जीत लेती है तो श्रीलंका के पास फाइनल में पहुंचने का मौका बन जाएगा. यदि दाेनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं, तो भारतीय टीम के अधिकतम 60.64 फीसदी अंक रहेंगे. वहीं श्रीलंका अपनी अंतिम सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत लेता है, तो उसके 61.11 फीसदी अंक हो जाएंगे. आईसीसी का यही वो अनुमान है, जो भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होने की संभावना बताता है. हालांकि, भारत के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय प्रशंसक यह उम्मीद कर सकते हैं कि आईसीसी का ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका फाइनल का अनुमान सही नहीं होने वाला है.

Tags: Australia, ICC, India vs Australia, Team india, WTC, WTC Final

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें