NZ vs SL: डेरिल मिचेल ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में शतक ठोका है. उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बढ़त हासिल की. (Blackcaps Twitter)
नई दिल्ली. 2 टेस्ट पर टिकी है दो टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें. एक भारत और दूसरा श्रीलंका. टीम इंडिया जहां अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट खेल रही, तो वहीं श्रीलंका क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ कर रही. ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. लेकिन, दूसरी टीम भारत या श्रीलंका में से कोई एक होगी.
टीम इंडिया अगर अहमदाबाद टेस्ट जीत जाती है तो फिर उसका फाइनल खेलना तय है. लेकिन, उसकी राह में श्रीलंका बड़ा रोड़ा बनता दिख रहा था. क्योंकि श्रीलंका ने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 355 रन ठोकने के बाद न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. एक समय श्रीलंका ने 200 रन के भीतर ही न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिरा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम जल्दी आउट हो जाएगी. लेकिन, डेरिल मिचेल ने खूंटा गाड़ दिया और शतक ठोक न सिर्फ श्रीलंका के अरमानों पर पानी फेरा, बल्कि टीम इंडिया को भी राहत पहुंचाई.
लेकिन डेरिल मिचेल के शतक से न्यूजीलैंड ने वापसी की. इससे टीम इंडिया जरूर राहत महसूस कर रही होगी. मिचेल की सेंचुरी की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के 355 रन के जवाब में पहली पारी में 373 रन ठोके और 18 रन की बढ़त हासिल कर ली. मिचेल ने 193 गेंद पर 102 रन बनाए. मिचेल का ये 5वां टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक है. मिचेल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ छोटी, मगर अहम पार्टनरशिप की. न्यूजीलैंड को इसका फायदा मिला और पहली पारी में मेजबान देश ने 373 रन बनाए.
अब भारत के पलटवार की बारी है. अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिए थे. टीम इंडिया अभी भी 443 रन पीछे है. तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को इस पार्टनरशिप को और आगे ले जाना होगा. ताकि श्रीलंका के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के अरमानों पर पानी फेरा जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Daryl Mitchell, India vs Australia, New Zealand, Rohit sharma, WTC Final