होम /न्यूज /खेल /WTC Final: भारत से छीना था वर्ल्ड कप, फिर आईसीसी ट्रॉफी से बाहर करने की ठानी! खुद फंदे में फंसा

WTC Final: भारत से छीना था वर्ल्ड कप, फिर आईसीसी ट्रॉफी से बाहर करने की ठानी! खुद फंदे में फंसा

WTC Final 2023: टीम इंडिया ओवरऑल प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही. (AP)

WTC Final 2023: टीम इंडिया ओवरऑल प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही. (AP)

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें, तो मौजूदा सीजन की द्विपक्षीय सीरीज 20 मार्च यानी आज खत्म हो गई. न् ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के मौजूदा सीजन की बात करें, द्विपक्षीय सीरीज खत्म हो गई. 20 मार्च यानी आज एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रन से हराया. इस तरह से कीवी टीम ने 2 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. अब सिर्फ फाइनल मुकाबला बचा है. इंग्लैंड के ओवल मैदान में 7 जून से होने वाले फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे. चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो कंगारू टीम पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर ही. यह चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है. पहले सीजन का खिताब न्यूजीलैंड ने जीता था. इस तरह से हमें इस बार नया चैंपियन देखने को मिलेगा.

श्रीलंका की टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले फाइनल में पहुंचने की रेस में थी. भारत ने अपनी अंतिम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम दोनों मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती, तो खिताबी राउंड में पहुंच जाती. पहला टेस्ट बेहद रोमांचक रहा था. लेकिन उसका सपना पूरा नहीं हो सका. वह हार के बाद टेबल में तीसरे से 5वें नंबर पर पहुंच गया. श्रीलंका ने इससे पहले 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया था. लेकिन इस बार उसका सपना पूरा नहीं हो सका.

ऑस्ट्रेलिया के 66.67 फीसदी अंक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 66.67 फीसदी अंक के साथ पहले नंबर पर रही. उसने 11 मुकाबले जीते, 3 में हार मिली. 5 मैच ड्रॉ रहे. वहीं टीम इंडिया ने 10 टेस्ट जीते. 5 में हार मिली, जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे. भारत 58.8 फीसदी अंक के साथ दूसरे पर रहा. इंग्लैंड की टीम 10 टेस्ट जीतकर भी टॉप-3 में जगह नहीं बना सकी.

SKY की जगह लेने को तैयार 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 400 छक्के, दूसरा विदेशी धरती पर ठोक चुका है दोहरा शतक

साउथ अफ्रीका के 55.56 फीसदी, इंग्लैंड के 46.97 फीसदी तो श्रीलंका के 44.44 फीसदी अंक रहे. अफ्रीका ने 8 टेस्ट जीते, तो 6 में हार मिली. इंग्लिश टीम ने 22 में से 10 टेस्ट जीते. 8 में हार मिली जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे. श्रीलंका ने 5 टेस्ट जीते. 6 में हार मिली जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा. न्यूजीलैंड की टीम 38.46 फीसदी अंक के साथ छठे, पाकिस्तान 38.1 फीसदी अंक के साथ 7वें, वेस्टइंडीज 34.62 फीसदी अंक के साथ 8वें और बांग्लादेश 11.11 फीसदी अंक के साथ सबसे निचले 9वें स्थान पर रहा.

Tags: Sri lanka, Team india, WTC, WTC Final

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें