इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से शिकस्त मिली. (AP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ (PAK vs ENG) 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बड़ी हार मिली. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि जीत से इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में (World Test Championship 2022-23) अधिक फायदा नहीं मिलने वाला. टीम पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की टीम भी अब टॉप-2 में जगह नहीं बना सकेगी. तीसरे टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान की टीम चैंपियनशिप के टेबल में (WTC Points Table) और नीचे खिसक गई है और वेस्टइंडीज की टीम उससे ऊपर आ गई है.
प्वाइंट टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर-1 पर बनी हुई है. उसने 13 टेस्ट खेले हैं. 9 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली है. टीम ने सिर्फ एक ही मैच गंवाया है, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे. टीम 76.92 फीसदी अंक के साथ शीर्ष पर है. अब टीम इंडिया की बात करें, तो उसके 55.77 फीसदी अंक हैं और वह नंबर-2 पर है. भारतीय टीम ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं. 7 टेस्ट में उसने जीत हासिल की है. 4 में हार मिली, जबकि 2 मुकाबले बराबरी पर छूटे.
साउथ अफ्रीका तीसरे और श्रीलंका चौथे पर
डीन एल्गर की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. उसके 54.55 फीसदी अंक हैं और वह टेबल में तीसरे नंबर पर है. सीरीज शुरू होने से पहले टीम दूसरे नंबर पर थी. लेकिन उसे पहले टेस्ट में सिर्फ 2 ही दिन में हार मिल गई थी. उसने 11 में से 6 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 5 में हार मिली है. अन्य टीमों को देखें, तो श्रीलंका की टीम चौथे नंबर पर है. उसके 53.33 फीसदी हैं. वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तन के खिलाफ क्लीन स्वीप करके अपने अंकों में बढ़ोतरी की है. उसके 46.97 फीसदी अंक हो गए हैं. उसने 22 में से 10 मुकाबले जीते हैं.
बेन स्टोक्स ने ऐसा क्या बदला? 10 महीने में इंग्लैंड ने पाकिस्तान और भारत सहित 4 टीमों का किया सफाया
पाकिस्तान टेबल में छठे से 7वें नंबर पर खिसक गई है. उसके 38.89 फीसदी अंक हैं. टीम ने 12 में से 4 टेस्ट जीता है. 6 में हार मिली, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे. वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के नीचे खिसकने से एक पायदान ऊपर छठे नंबर पर पहुंच गई है. उसने 40.91 फीसदी अंक हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs England, World test championship, WTC