इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया (AP)
नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो गई. पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट मैच में भी शिकस्त दी. पाकिस्तान यह सीरीज 0-3 से हार गया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है.
पाकिस्तान की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नीचे आ गई है. वह 38.99 फीसदी अंको के साथ सातवें नंबर पर है. तो सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं? देखा जाए तो उनकी उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई है. लेकिन संभावनाएं अभी भी बरकरार है. पाकिस्तान की टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. अगर वह दोनों टेस्ट जीतती है तो उनके 47.62 अंक हो जाएंगे. इसके बाद वह फाइनल तक पहुंच सकती है. लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.
आईपीएल 2023 में तीन दिग्गज खिलाड़ियों को फैंस करेंगे मिस, लिस्ट में कही आपके पसंदीदा बैटर तो नहीं?
टी20 विश्व कप से भी बाहर होने की कगार पर थी
बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की स्थिति कुछ ऐसी ही थी. वह टी20 विश्व कप से बाहर होने के कगार पर थी. लेकिन अन्य टीमों की हार ने उन्हें ऊपर ला दिया.
इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान की टीम को पहले और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उम्मीद थी कि बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप होने से बच निकलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 216 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए मात्र 167 रनों की जरूरत थी. इंग्लैंड ने बेन डकेट की 82 रनों की पारी के बदौलत आसान सी जीत दर्ज की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, World test championship, WTC Final
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS