कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ कर साउथ अफ्रीका पहुंची थीं ये खिलाड़ी. (Bcci Women/Twitter)
नई दिल्ली. भारत की अंडर-19 महिला टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. पहली बार हुए इस टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा एंड कंपनी ने शान से भारत का परचम लहराया. पूरे टूर्नामेंट में हर विरोधी के आगे टीम इंडिया का कद बड़ा नजर आया. अंडर-19 लेवल पर भारत की मेंस टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. पहली बार मोहम्मद कैफ की अगुआई में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. इस टीम में युवराज सिंह भी थे. हालांकि, शेफाली एंड कंपनी की जीत कैफ और युवी की टीम की उपलब्धि से कई मायनों में बड़ी है.
अंडर-19 में भारत की मेंस टीम ने अब तक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है. वर्ष 2000 से शुरू हुआ खिताब जीतने सिलसिला 2008, 2012, 2018 और 2022 में भी बरकरार रहा. ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेले गए थे. आज से 23 साल पहले कैफ की अगुआई वाली टीम कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी.
U19 T20 WC final : बिटिया का फाइनल, बिजली का भरोसा नहीं था तो मां पाई-पाई जोड़ खरीद लाई इन्वर्टर
U19 T20 WC final : कपड़े धोने के पटरे को बैट बना लड़कों को दिया जवाब, अब छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के
फाइनल में जीत के हीरो रीतिंदर सोढ़ी रहे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने युवराज सिंह. इस टीम में शामिल कई खिलाड़ी न सिर्फ सीनियर टीम का हिस्सा बने बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर काफी कामयाब भी रहे. टीम के कोच रहे रोजर बिन्नी आज बीसीसीआई के प्रेसीडेंट हैं.
बेहद मुश्किल हालात से निकली हैं ये लड़कियां
वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी बेहद मुश्किल हालात से निकल कर साउथ अफ्रीका पहुंची थीं. किसी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा तो किसी को परिवार और समाज के विरोध का. परिस्थितियों से लड़कर मैदान में आईं तो बुनियादी सुविधाओं के मामले में भेदभाव झेलना पड़ा. हालांकि, मैदान के अंदर और बाहर दोतरफा लड़ाई लड़ते हुए ये लड़किया रत्ती भर भी नहीं डिगी. आखिर में कामयाबी उनकी झोली में थी. साथ ही उस यकीन को बनाए रखने की खुशी चेहरों पर, जो घरवालों ने जमाने भर की मुखालफत लेकर उन पर किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Indian Womens Cricket, Shefali Verma