ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने बनाई अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह -ICC TWITTER
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में खेली जा रही आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल टीमें पक्की हो गई हैं. भारत ने पहले न्यूजीलैंड की टीम को धूल चटाते हुए जगह बनाई और फिर इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर फाइनल का टिकट पक्का किया. शुक्रवार को खेले गए दूसरे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 99 रन ही बना पाई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 रन पर ही सिमट गई.
आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड की टीम के साथ होना तय हुआ है. टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट हासिल किया. टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और 19.5 ओवर में पूरी टीम महज 99 रन ही बना पाई. कप्तान ग्रेस सिवेंस ने 20 तो वहीं एलेक्सा स्टोनहाउस ने 25 रन बनाकर टीम की लाज बचाई. 7 बैटर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैगी क्लार्स, एला हेवार्ड और सिएना जिंजर ने 3-3 विकेट अपने नाम कर इंग्लैंड टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
99 रन बनाकर भी जीता इंग्लैंड
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 4 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर वापस लौट गए. केट पेले 4 तो सिएना जिंजर बिना खाता खोले वापस लौट गई. क्लेयर मोर और एला हेवार्ड ने पारी को संभालते हुए स्कोर 34 रन तक पहुंचाया. यहां से जो कंगारू टीम को झटका लगना शुरू हुआ वो 96 रन पर पूरी टीम के ऑलआउट होने के साथ ही खत्म हुई.
फाइनल में भारत को होगी टक्कर
आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे अंडर 19 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत और इंग्लैंड ने जगह बनाकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को महज 107 रन पर रोका था और 2 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 99 रन बनाने के बाद 96 रन पर विरोधी टीम को रोक जीत दर्ज की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England vs Australia
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक
Top Engineering Colleges : आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर का कौन सा कोर्स है बेस्ट ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...