होम /न्यूज /खेल /लड़की है, क्रिकेट नहीं खेल पाएगी…कोच ने ट्रेनिंग देने से कर दिया था इनकार, पिता की मिन्‍नतों से पूरी हुई मन्‍नत, वर्ल्‍ड कप में दिखा दी धार

लड़की है, क्रिकेट नहीं खेल पाएगी…कोच ने ट्रेनिंग देने से कर दिया था इनकार, पिता की मिन्‍नतों से पूरी हुई मन्‍नत, वर्ल्‍ड कप में दिखा दी धार

WU19 T20 World Cup : मन्‍नत कश्‍यप ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे. (icc twitter)

WU19 T20 World Cup : मन्‍नत कश्‍यप ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे. (icc twitter)

WU19 T20 World Cup : टीम इंडिया ने यादगार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मन्‍नत ने वर्ल्‍ड कप में 4.65 इकोनामी से 9 विकेट लिए
लड़कों के साथ खेल सीखीं क्रिकेट की बारीकियां

नई दिल्‍ली. भारत की अंडर-19 महिला टीम की गेंदबाज मन्‍नत कश्‍यप ने वर्ल्‍ड कप के 6 मैचों में 4.65 इकोनामी से 9 विकेट लिए. वह टूर्नामेंट में पार्श्‍वी चोपड़ा के बाद भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. पंजाब के पटियाला के एक गांव में पैदा हुईं मन्‍नत को शुरुआत में कोई भी कोच ट्रेनिंग देने को तैयार नहीं था. इसके पीछे वजह पैसा नहीं, बल्कि मन्‍नत का लड़की होना था.

19 साल की बॉलर के गांव क्‍या, आसपास के शहर में भी लड़कियों की कोई अकादमी नहीं थी. एक वक्‍त तो मन्‍नत को लगा कि शायद ही उनका क्रिकेट खेलने का सपना पूरा हो पाए. हालांकि, पिता संजीव कश्‍यप ने बिटिया के ख्‍वाब को टूटने नहीं दिया. उन्‍होंने लड़कों की क्रिकेट अकादमी के कोच से मिन्‍नतें कर मन्‍नत को दाखिला दिला दिया, लेकिन समस्‍या अब भी जस की तस थी.

" isDesktop="true" id="5301309" >

दरअसल, अकादमी के लड़कों ने मन्‍नत के साथ खेलने से इनकार कर दिया. धुन की पक्‍की मन्‍नत भी पीछे हटने को राजी नहीं थीं. वह रोजाना अकादमी जाती रहीं. अहिस्‍ता-अहिस्‍ता वह अकादमी का अहम हिस्‍सा बन गईं. लड़कों के साथ खेलने का मन्‍नत को फायदा भी मिला. इससे उनकी फील्डिंग मजबूत हुई. मन्‍नत बंदिशों को तोड़कर और लोगों के तानों की परवाह किए बगैर लड़कों के साथ खेलीं पर कभी हार नहीं मानी. जिद्दी और जुनूनी मन्‍नत ने आखिरी में अपनी मंजिल पा ही ली.

WU19 T20 World Cup : 16 साल की स्पिनर ने पहले प्‍यार की दी कुर्बानी, क्रिकेट को बनाया जिंदगानी… तब बनी नई कहानी

WU19 T20 World Cup : मजदूर की बेटी, लगान के कचरा जैसी थी क्रिकेट में एंट्री, टीम को बना दिया वर्ल्‍ड चैंपियन

स्‍कॉटलैंड के खिलाफ बनीं प्‍लेयर ऑफ द मैच

वर्ल्‍ड कप में भारत का पहला मैच यूएई से था. इसमें मन्‍नत ने 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया. दूसरे मैच में उन्‍होंने स्‍कॉलटलैंड के बैटर पर अपनी गेंदों से कहर बरपा दिया. उन्‍होंने महज 12 रन देकर 4 बैटर को पवेलियन की राह दिखाई. सेमीफाइनल और फाइनल में किफायती गेंदबाजी करते हुए उन्‍होंने 1-1 विकेट हासिल किया.

Tags: BCCI, Indian Womens Cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें