होम /न्यूज /खेल /21 साल भारतीय और 32 साल के विदेशी की जोड़ी का बवाल, IPL में RR का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त, कप्तान को भी जमकर कूटा

21 साल भारतीय और 32 साल के विदेशी की जोड़ी का बवाल, IPL में RR का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त, कप्तान को भी जमकर कूटा

जोस बटलर के साथ मिलकर यशस्वी जायवाल ने खेली विस्फोटक पारी-AP

जोस बटलर के साथ मिलकर यशस्वी जायवाल ने खेली विस्फोटक पारी-AP

शनिवार 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
पावरप्ले में राजस्थान के लिए जोड़े सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी लगातार पेश कर रहे युवा ओपनर ने इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज धमाकेदार किया है. शनिवार 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान के ओपनर्स ने ऐसा धमाल मचाया जिसने आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. 5वें ओवर में ही दोनों ने मिलकर 50 रन की साझेदारी कर डाली.

इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मुकाबले में उतरी पिछली बार की उप विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दमदार शुरुआत की. आईपीएल की सबसे विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी में से एक इंग्लैंड के जोस बटलर और भारतीय युवा यशस्वी जायसवाल गजब की शुरुआत की. इस जोड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की जिससे टीम के पावरप्ले के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान हैदराबाद की टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार को पहले दो ओवर में बटलर और यशस्वी ने 23 रन जड़ दिए.

पावरप्ले में राजस्थान का रिकॉर्ड टूटा

यशस्वी और बटलर ने हैदराबाद की टीम के खिलाफ अपने जाने माने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. इस ओपनिंग जोड़ी ने महज 22 गेंद पर 50 रन ठोक डाले और पावरप्ले का खेल खत्म होने के बाद 85 रन बना डाले. पावरप्ले के खेल में यह राजस्थान रॉयल्स की टीम का बेस्ट स्कोर है. इस में जोस बटलर के 50 रन और यशस्वी को 30 रन शामिल थे.

पावरप्ले में टॉप 5 स्कोर

आईपीएल में पावरप्ले के दौरान सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम पर दर्ज है. 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 105 रन बना डाले थे. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट पर 100 रन बनाए थे. चेन्नई ने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए थे.

Tags: IPL 2023, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Yashasvi Jaiswal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें