यासिर शाह गेंदबाजी के दौरान निराशा जताते हुए. (AP Photo)
कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने सोमवार को कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि डेब्यू के बाद से उन्हें भारत (India) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलने का मौका नहीं मिला. अब वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ अपने कौशल को परखने का इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के लिए 2011 में पदार्पण करने वाले 33 साल के शाह ने 37 टेस्ट में 207 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला.
'निराश होता हूं कि मैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला'
उन्होंने यहां कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं यह सोचकर निराश हो जाता हूं कि मैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला हूं. हाल के वर्षों में उनके खिलाफ सीमित ओवरों के मैच भी बेहद कम हुए हैं. मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं क्योंकि उनके पास कुछ शीर्ष खिलाड़ी हैं और लेग स्पिनर को हमेशा शीर्ष खिलाड़ियों (जैसे कोहली) के खिलाफ गेंदबाजी करने या विकेट हासिल करने में मजा आता है.’
.
Tags: Cricket news, India pakistan, Pakistan National Cricket Team, Sports news, Test cricket
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...