होम /न्यूज /खेल /भारत के खिलाफ टेस्‍ट न खेलने से निराश है यह पाकिस्‍तानी, कहा- बुरा लगता है

भारत के खिलाफ टेस्‍ट न खेलने से निराश है यह पाकिस्‍तानी, कहा- बुरा लगता है

यासिर शाह गेंदबाजी के दौरान निराशा जताते हुए. (AP Photo)

यासिर शाह गेंदबाजी के दौरान निराशा जताते हुए. (AP Photo)

33 साल के यासिर शाह (Yasir Shah) ने 37 टेस्ट में 207 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खे ...अधिक पढ़ें

    कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के लेग स्पिनर यासिर शाह  (Yasir Shah) ने सोमवार को कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि डेब्‍यू के बाद से उन्हें भारत (India) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलने का मौका नहीं मिला. अब वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ अपने कौशल को परखने का इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के लिए 2011 में पदार्पण करने वाले 33 साल के शाह ने 37 टेस्ट में 207 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला.

    'निराश होता हूं कि मैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला'
    उन्होंने यहां कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं यह सोचकर निराश हो जाता हूं कि मैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला हूं. हाल के वर्षों में उनके खिलाफ सीमित ओवरों के मैच भी बेहद कम हुए हैं. मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं क्योंकि उनके पास कुछ शीर्ष खिलाड़ी हैं और लेग स्पिनर को हमेशा शीर्ष खिलाड़ियों (जैसे कोहली) के खिलाफ गेंदबाजी करने या विकेट हासिल करने में मजा आता है.’

    yasir shah, pakistan, cricket news, pak vs aus
    यासिर शाह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा चुके हैं.


    11 साल से भारत-पाकिस्‍तान में नहीं हुआ टेस्‍ट क्रिकेट
    पाकिस्तान ने 2012 में सीमित ओवरों की संक्षिप्त श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था लेकिन 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. शाह ने कहा, ‘कभी-कभी आपको बुरा लगता है लेकिन यह खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं है इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते. लेकिन हां, मैं जल्द ही उनके (भारत के) खिलाफ टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा.’

    yasir shah bowling, yasir shah australia series, australia vs pakistan, यासिर शाह बॉलिंग, यासिर शाह ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज, ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान टेस्‍ट
    यासिर शाह अभी पाकिस्‍तान के मुख्‍य स्पिनर हैं. (AP Photo)


    खराब फॉर्म पर यह बोले यासिर
    यासिर शाह को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया में विकेट निकालने में काफी समस्‍या हुई है. इस बारे में उन्‍होंने कहा कि वहां की पिच स्पिनर्स के मददगार नहीं है. यासिर ने बताया, 'लोग मेरे फॉर्म के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 200 विकेट का आंकड़ा पार करने के बाद मैंने कितने टेस्‍ट खेले हैं. केवल 3 टेस्‍ट और वे भी उन पिचों पर जो बल्‍लेबाजों व तेज गेंदबाजों के मददगार हैं.

    पेट्रोल पंप पर बैठे एमएस धोनी ने साक्षी से छीना कागज! वीडियो वायरल

    ऋषभ पंत की पारी से खुश हुई गर्लफ्रेंड ईशा नेगी, भावुक होकर कह दी ये बात

    Tags: Cricket news, India pakistan, Pakistan National Cricket Team, Sports news, Test cricket

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें