होम /न्यूज /खेल /पाकिस्तानी स्पिनर की गेंद देख याद आ गए शेन वॉर्न, इतनी स्पिन कि बल्लेबाज तक घूम गया- Video

पाकिस्तानी स्पिनर की गेंद देख याद आ गए शेन वॉर्न, इतनी स्पिन कि बल्लेबाज तक घूम गया- Video

यासिर शाह को बधाई देते पाकिस्तान के साथी खिलाड़ी. (AFP)

यासिर शाह को बधाई देते पाकिस्तान के साथी खिलाड़ी. (AFP)

SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान के 36 वर्षीय लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद को समझने में श्रीलंका के कुसल मेंडिस गलती कर बै ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में यासिर का कमाल
36 साल के स्पिनर यासिर शाह ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस को बोल्ड किया
कुसल मेंडिस ने दूसरी पारी में 76 रन बनाए, 126 गेंदों पर जड़े 9 चौके

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न को दुनिया के महान स्पिनरों में गिना जाता है. उनकी स्पिन को समझ पाने में कई दिग्गज क्रिकेटर तक मात खा जाते थे. यही कारण रहा कि उन्होंने मैदान पर ऐसा धमाल मचाया कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल रहे. पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह की एक गेंद काफी चर्चा में है जिसे देखकर शायद आपको भी शेन वॉर्न की याद आ जाए.

गॉल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यासिर शाह ने कुसल मेंडिंस को बोल्ड किया. श्रीलंका की दूसरी पारी के 56वें ओवर की पहली ही गेंद पर कुसल मेंडिस पवेलियन लौटे, जब यासिर शाह की गेंद को वह समझ नहीं पाए.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

यासिर ने लेग साइड की तरफ इस गेंद को फेंका और देखते ही देखते बॉल इतना स्पिन हुई कि कुसल मेंडिस उसे समझ नहीं पाए. इतना ही नहीं, मेंडिस गेंद के साथ-साथ घूमे लेकिन अपना विकेट नहीं बचा सके और बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. इस गेंद को देखकर सोशल मीडिया पर शेन वॉर्न को भी कई यूजर्स ने याद किया.

इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम की पहली पारी 222 रन पर सिमटी. टीम के लिए दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए जबकि पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने 4 विकेट झटके. इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली 218 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने 119 रन का योगदान दिया. प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट झटके.

Tags: Hindi Cricket News, Kusal Mendis, Pakistan cricket, Sri Lanka Cricket Team, Viral video, Yasir Shah

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें