क्रिकेट के मैदान पर बड़ा हादसा, खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद (file photo)
क्रिकेट के मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगते हैं, चौकों की बारिश होती है लेकिन इसके साथ-साथ कभी ऐसे हादसे भी होते हैं कि खिलाड़ी की जान पर बन आती है. ऐसा ही हादसा इंग्लैंड में एक गेंदबाज के साथ हो गया. यॉर्कशायर के लेग स्पिनर जोश पॉइसडन को प्रैक्टिस के दौरान गंभीर चोट लग गई. सोमवार को हेडिंग्ले के मैदान पर जोश पॉइसडन प्रैक्टिस कर रहे थे लेकिन तभी उनके सिर पर गेंद लग गई. हादसे में पॉइसडन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सीटी स्कैन कराया गया तो उनके सिर पर फ्रैक्चर पाया गया और साथ ही उनके सिर के अंदर इंटरनल ब्लीडिंग भी हो रही है.
ऐसे लगी चोट
हेडिंग्ले में पॉइसडन अपने साथी खिलाड़ी को प्रैक्टिस करा रहे थे. तभी बल्लेबाज ने एक तेज शॉट खेला और गेंद सीधे उनके सिर पर जा लगी. गेंद उनके सिर के किनारे लगी. हादसे के बाद पॉइसडन को लीड्स के अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें 36 घंटों तक डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: County cricket, Cricket, England National Cricket Team
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!