युवराज सिंह के जेल जाने की नौबत आ गई थी. AFP
नई दिल्ली: वैसे तो टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मजाकिया बयानबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही कुछ 2 साल पहले हुआ था, जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर एक मजाकिया टिप्पणी करने के चक्कर में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
दरअसल, लॉकडाउन के समय युवराज सिंह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर थे. इस दौरान युजवेंद्र चहल पर युवराज सिंह ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिससे उन वर्ग के लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची थी. युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को ‘भंगी’ ( एक जातिसूचक शब्द) कह दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जाने लगी. कई लोगों ने रोहित शर्मा को भी आड़े हाथों लिया था.
ईशान किशन के रूममेट का IPL में चयन, धवन की टीम में हुआ शामिल, रोज मिलेंगे 5000 रुपए
इस घटना के बाद युवराज सिंह पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने युवराज को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, उन्हें घंटे भर में जमानत के आधार पर रिहा कर दिया गया था.
Shubman Gill या Shreyas Iyer नहीं! 5 खिलाड़ी IPL में करेंगे कुछ बड़ा…सौरव गांगुली ने गिनाए नाम
युवराज सिंह ने घटना के बाद जताया था दुख
युवराज सिंह ने घटना के बाद समाज से माफी मांगी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “मैं समझता हूं कि जब मैं अपने साथियों के साथ बातचीत कर रहा था, तो मुझे गलत समझा गया, जो अनुचित था. हालांकि, एक जिम्मेदार भारतीय होने के रूप में कहना चाहता हूं कि अगर मैंने अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.”
.
Tags: Rohit sharma, Team india, Yuvraj singh, Yuzvendra Chahal