युवराज सिंह ने 2023 विश्व कप के लिए सुझाया इस खिलाड़ी का नाम. (AFP)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़ा. दूसरे वनडे में नाबाद 45 रन और तीसरे वनडे में 13 रन बनाए थे. उनकी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने गिल को 2023 के विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार माना हैं.
युवराज सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन बहुत अच्छा कर रहा है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मेरा मानना है कि 2023 के विश्व कप में वो ओपन करने का प्रबल दावेदार है. शुभमन सच में बहुत मेहनती हैं और सही कर रहे हैं. मेरा मानना है की अगले 10 वर्षो में वह खास उपलब्धि हासिल करेगा”.
बता दें कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुभमन गिल, पंजाब के रणजी कप्तान अभिषेक शर्मा और पंजाब ने अन्य जूनियर खिलाड़ी युवराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे थे.
यह भी पढ़ें:Naseem Shah VIDEO: ‘सब बहनों का एक भाई…’ पाकिस्तान के युवा पेसर की LIVE मैच में लोगों ने यूं ली मौज
स्पोर्ट्स के विकास में मदद करना चाहता हूं: युवराज
युवराज सिंह ने यह भी कहा,” मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा. लेकिन देश के लिए स्पोर्ट्स के विकास में मदद करता हूं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं मैं देश में हर खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा”.
शुभमन गिल के प्ररदर्शन की बात करे तो उन्होंने 2022 में भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कुल 638 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. उनका औसत भी 70 से ऊपर का रहा है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक कुल 15 वनडे मुकाबले खेले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ODI World Cup, Shubman gill, Team india, Yuvraj singh
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें