युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के लिए बने खास. (AP)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम को महज एक गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत मिली. मैच के हीरो सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. उन्होंने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में एक चौका की मदद से 26 रन की जुझारू महत्वपूर्ण पारी खेली. यादव को इस उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
युजवेंद्र चहल ने हासिल की खास उपलब्धि:
मैच के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक खास उपलब्धि हासिल की. वह भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले वह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे. लेकिन अब उन्होंने भुवनेश्वर को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.
यह भी पढ़ें- IPL: 5 बल्लेबाज जिन्होंने बिना चौका लगाए जड़ा अर्द्धशतक, खास लिस्ट में संजू सैमसन का नाम 2 बार शामिल
दूसरे टी20 में चहल का प्रदर्शन:
बात करें दूसरे टी20 मुकाबले में चहल के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज चार रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की. दूसरे टी20 मुकाबले में चहल के शिकार फिन एलन बने. चहल ने एलन को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
चहल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 मैच खेलते हुए 74 पारियों में 24.68 की औसत से 91 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Team india, Yuzvendra Chahal
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी