युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा 22 दिसंबर 2022 को शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. (Ashwin, dhanahsree, jos buttler/Instgram)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की आज यानी 22 दिसंबर 2022 को शादी की दूसरी सालगिरह है. दो साल पहले आज ही के दिन 2022 में गेंदबाज धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. चहल और धनश्री की शादी की सालगिरह के मौके पर युजवेंद्र की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेहद खास अंदाज में बधाई दी है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी मजेदार है. इस वीडियो में बॉलीवुड के गाने का इस्तेमाल किया गया है और धनश्री को उनके कुछ रिश्तेदारों से मिलवाया जा रहा है.
इस वीडियो में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का गाना ‘आओ दुल्हन अब इनसे मिलो जी…’ बैकग्राउंड में चल रहा है. जब ससुर जी से मिलने की बारी आती है तो जोस बटलर को दिखाया जाता है. इसके बाद सास से मिलने की बारी आती हैं तो बटलर की पत्नी सामने आती हैं. इसके बाद गाने में ननद और ननदोई से मिलने का जिक्र आता है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति नारायण सामने आते हैं. अंत में धनश्री को उनके सईंया जी से मिलवाया जाता है, जिसमें युजवेंद्र चहल आते हैं. यह वीडियो काफी मजेदार है और फैन्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
अर्जुन तेंदुलकर को उसकी मां से दूर रखो… योगराज सिंह ने सचिन को क्यों दी यह सलाह
राजस्थान रॉयल्स के इस वीडियो पर धनश्री वर्मा और प्रीति नारायण ने भी कमेंट किया है. प्रीति नारायण इस वीडियो को समझ नहीं पाई हैं तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम पेज के एडमिन से इसे समझाने की अपील की है. लेकिन जो भी यह वीडियो काफी ज्यादा मजेदार है. चहल और धनश्री को शादी की सालगिरह की इतनी मजेदार बधाई शायद ही किसी ने दी होगी.
IPL से ईशान किशन को मिला ऐसा तोहफा, सुनकर हॉस्पिटल पहुंच गए पापा
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दो साल पहले 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी. तब से यह जोड़ी सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियोज के जरिये फैन्स का मनोरंजन करती रही है. अब राजस्थान रॉयल्स ने भी उन्हीं के मजाकिया अंदाज में मैरिज एनिवर्सिरी की बधाई दे दी है. युजवेंद्र चहल को यह वीडियो पसंद आया है और धनश्री इसे देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी कल यानी 23 दिसंबर को होनी है. इस नीलामी के लिए सभी टीमों के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी कमर कस ली है. नीलामी से पहले आइए जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के पास कौन-से खिलाजडी रिटेन हैं. किन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है और टीम के पास खर्च करने के लिए अब कितना पैसा बचा है.
राजस्थान रॉयल्स रिटेन खिलाड़ी: संजू सैमसन (14 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़), शिमरोन हेटमायर (8.5 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), रियान पराग (3.8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), ओबेड मैककॉय (75 लाख), नवदीप सैनी (2.6 करोड़), कुलदीप सेन (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), आर अश्विन (5 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख).
राजस्थान रॉयल्स रिलीज खिलाड़ी: अनुनय सिंह (20 लाख), कॉर्बिन बॉश (20 लाख), डेरिल मिचेल (75 लाख), जेम्स नीशम (1.5 करोड़), करुण नायर (1.4 करोड़), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), रासी वैन डेर डूसन (1 करोड़), शुभम गढ़वाल (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख).
शेष पर्स: 13.2 करोड़
ओवरसीज स्लॉट: 4
कुल स्लॉट शेष हैं: 9
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanashree Verma, IPL, Jos Buttler, Off The Field, Rajasthan Royals, Ravichandra Ashwin, Yuzvendra Chahal
फिल्म शोर का शग़ल! गिनीज बुक के लिए कई घंटों तक साइकिल चलाते हैं 70 साल के बुजुर्ग, 3 अप्रैल को 105 किमी लगातार चलाएंगे
फिल्म में नहीं किया काम, लेकिन एक्ट्रेस ने आदित्य चोपड़ा को सुझाया टाइटल, ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई मूवी
ChatGPT से 5 गुना बढ़ गई कर्मचारियों की काबिलियत, बॉस भी हुए AI के दीवाने, दे दिया प्रीमियम तोहफा