भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग हैं, ये तो अक्सर मैदान पर भी नजर आता है. सोशल मीडिया पर भी रोहित अक्सर चहल की टांग खींचते रहते हैं. लॉकडाउन में तो उन्हें ये मौका और भी ज्यादा मिल गया. रोहित चहल को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वहीं दूसरी तरफ चहल भी उनके मजे लेने में सबसे आगे रहते हैं.
हाल ही में चहल ने एक फोटो शेयर की, जिस पर रोहित ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. हालांकि इस बार चहल ने भारतीय सलामी बल्लेबाज को मजेदार जवाब भी दिया. चहल ने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि कुछ दोस्त होते हैं. कुछ लोग परिवार होते हैं और कुछ ऐसे दोस्त होते हैं, जो परिवार बन जाते हैं. इस तस्वीर में चहल ब्लैक कलर की एक ओवरसाइज शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर रोहित ने कमेंट किया कि कपड़े के अंदर तू है या कपड़ा तेरे अंदर है.
भारतीय सलामी बल्लेबाज के इस कमेंट के बाद चहल ने जो जवाब दिया, उसके बाद तो रोहित की बोलती ही बंद हो गई. चहल ने जवाब दिया कि जैसे इस लॉकडाउन में आपके गाल बाहर आ रहे हैं. मुझे कपड़ो के अंदर ही रहने दो. पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह के साथ इंस्टाग्राम लाइव में रोहित ने चहल को टिकटॉक वीडियो को लेकर ट्रोल किया गया. दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा था कि चहल अब टिकटॉक स्टार बन गया है, जिस पर रोहित ने कहा था कि वह बकवास करता है. रोहित ने चहल की तुलना रन फिल्म के विजय राज से की थी. उन्होंने कहा था कि चहल विजय राज जैसी कॉमेडी करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2020, 17:03 IST