होम /न्यूज /खेल /VIDEO: युजवेंद्र चहल ने अपने सीनियर्स से कर दी हाथापाई! लसिथ मलिंगा को भी नहीं छोड़ा, अश्विन रह गए हैरान

VIDEO: युजवेंद्र चहल ने अपने सीनियर्स से कर दी हाथापाई! लसिथ मलिंगा को भी नहीं छोड़ा, अश्विन रह गए हैरान

राजस्थान रॉयल्स के खेमें में युजवेंद्र चहल ने की शरारत. (Yuzvendra Chahal Instagram)

राजस्थान रॉयल्स के खेमें में युजवेंद्र चहल ने की शरारत. (Yuzvendra Chahal Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. सभी टीमों के प्लेयर्स अपने कैंप में शामिल हो चुके है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा.
युजवेंद्र चहल ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का खुमार भारत में फैल चुका है. टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च को हो जाएगा. उससे पहले सभी टीमों के प्लेयर्स अपने-अपने कैंप में शामिल हो चुके हैं. उन्हीं में से एक टीम इंडिया के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी हैं. चहल मैदान में टीम के लिए अपना योगदान ही नहीं देते बल्कि ड्रेसिंग रूम में सभी का मनोरंजन भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की शरारतें अक्सर वायरल हो जाती हैं.

आईपीएल से पहले चहल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह विदेशी सीनियर्स को तंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में चहल ने पहले जिम्बॉब्वे के पूर्व क्रिकेटर ट्रेवर पेनी के पीछे पड़ जाते हैं जो राजस्थान रॉयल्स के स्टाफ का हिस्सा हैं. चुलबुले चहल हाथ में भारी सामान उठाकर उनको मारने के लिए डराते हैं. उनकी इस हरकत को देख अश्विन हंसते नजर आ रहे हैं. चहल की शरारत यहीं खत्म नहीं होती, वह श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा के पास जाकर उन्हें गुदगुदी करते नजर आते हैं. यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन चहल को टैग करते हुए लिखा गया है ‘इस सीजन में का आपका पहला डोज’

" isDesktop="true" id="5651481" >

पिछले सीजन में चला था चहल की फिरकी का जादू

मौज के मूड में थी टीम इंडिया, फ‍िर हुआ ऐसा काम, दुनियाभर में मच गया बवाल

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. वह हर टीम के खिलाफ कहर बनकर टूट पड़े थे. उन्होंने 17 मुकाबलों में 27 विकेट अपने नाम किए और सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उनके नाम पर्पल कैप रही थी. अब देखना होगा कि इस सीजन में उनकी फिरकी का जादू चलता है या नहीं. राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

Tags: Rajasthan Royals, Team india, Yuzvendra Chahal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें