जहीर खान ने सागरिका घाटगे के साथ कोर्ट मैरिज की थी. (IANS)
नई दिल्ली. जहीर खान (Zaheer Khan) ग्राउंड में जितनी ज्यादा आग उगलते, उतना ही मैदान के बाहर खामोश रहते. पार्टी, महफिलों से भी 22 गज जितनी दूरी बनाकर रखते. युवराज और हरभजन सिंह की टोली भी उनके इस स्वभाव को नहीं बदल पाई. पूर्व तेज गेंदबाज का सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ प्यार भी खामोशी से परवान चढ़ा. टीम के साथियों को भी कानों-कान खबर नहीं हुई. दुनिया को तभी पता चला जब दोनों ने ऐसा चाहा.
जहीर खान और सागरिका घाटगे की पहली मुलाकात बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी के जरिए हुई थी. सागरिका और अंगद की अच्छी दोस्ती थी. जहीर से भी अंगद की हाय-हैलो होती रहती थी. सागरिका को देखते ही जहीर उन्हें पसंद करने लगे थे. यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. जहीर और सागरिका काफी समय तक डेट करते रहे थे, लेकिन लोगों को इसकी भनक नहीं लग पाई. पता तब चला जब युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए.
घरवालों को मनाना था मुश्किल
जहीर खान और सागरिका को मजहब की दीवार लांघकर रिश्ता कायम करना था, इसलिए दोनों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी. सागरिका का परिवार तो बगैर ना नुकुर के राजी हो गया, लेकिन जहीर खान के घरवाले एक एक्ट्रेस को बहू बनाने के लिए राजी नहीं थे. जहीर ने भी जिद ठान ली.
खुद फंसा तो आर अश्विन को लपेटा, 1 बॉल पड़ गई भारी, पाकिस्तान के स्टार की खत्म हुई कहानी
आखिर घरवालों को झुकना पड़ा, लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी. सागरिका की फिल्म देखने के बाद तय होगा कि क्या करना है क्या नहीं. सबने चक दे इंडिया देखते ही जहीर को मुबारकबाद दे डाली. परिवार तो रजामंद हो चुके थे, लेकिन एक और मसला सामने खड़ा था. शादी किस रीति-रिवाज से होगी? फेरे होंगे या निकाह, या फिर दोनों? जहीर और सागरिका ने लोगों की अटकलों को दरकिनार करते हुए 23 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज कर ली.
.
Tags: IPL, IPL 2023, Mumbai indians, Sagarika Ghatge, Team india, Zaheer Khan