गैरी बैलेंस ने इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए शतक ठोक दिया. (Twitter/ICC)
नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में दो अलग-अलग देशों के लिए क्रिकेट खेलना बेहद दुर्लभ चीज है. इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए जिम्बाब्वे (Zimbabwe vs West Indies) के एक क्रिकेटर ने दो अलग अलग देशों के लिए अब शतक ठोक दिया है. इस कारनामे को करके वो एक अनोखी लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने शतक ठोक दिया. वो इससे पहले इंग्लैंड में खेलते हुए भी सेंचुरी लगा चुके हैं.
अनोखी लिस्ट में बनाई जगह
गैरी बैलेंस ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बन गए हैं. इससे पहले केप्लर वेसल्स दो देशों में क्रिकेट खेलते हुए शतक ठोक चुके हैं. केप्लर वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1982 से 1985 तक चार शतक ठोके थे. इसके बाद वो साउथ अफ्रीका चले गए, जहां 1991 में अफ्रीका को आईसीसी की मान्यता मिलने के बाद उनके बैट से दो शतक आए.
टीम को मुश्किल से निकाला
33 साल के गैरी बैलेंस इससे पहले इंग्लैंड में यॉर्कशायर काउंटी क्लब के लिए खेल चुके हैं. इस क्लब का हिस्सा रहते हुए भी उन्होंने शतक जड़ा था. बाएं हाथ के इस बैटर ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 137 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 231 गेंदों का सामना किया. इस दौरान बैलेंस के बैट से 12 चौके और दो छक्के निकले. पूरी टीम आउट हो गई. वो अंत तक नाबाद रहे. हालांकि इसके बावजूद वो अपनी टीम को पहली पारी के आधार पर 68 रन से पिछड़ने से नहीं बचा पाए.
इंग्लैंड में झेलनी पड़ी जिल्लत
साल 2014 से 2017 के बीच गैरी बैलेंस ने इंग्लैंड में खेलते हुए चार शतक जड़े थे. साल 2021 में यॉर्कशायर टीम में नस्लवाद का मामला सामने आया था. टीम के ही साथी खिलाड़ी अजीम रफीक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी. यॉर्कशायक काउंटी क्लब ने भी उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद गैरी बैलेंस वापस जिम्बाब्वे लौट आए और अपने देश में क्रिकेट खेलने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, England cricket team, West Indies Cricketer