ZIMW vs IREW: जिम्बाब्वे की महिला टीम पहली बार वनडे मैच खेल रही है. (Zimbabwe Women's Cricket Twitter)
नई दिल्ली. जिम्बाब्वे की महिला टीम मंगलवार को पहली बार वनडे का मुकाबला (ZIMW vs IREW) खेलने उतरी. इसके साथ टीम ने इतिहास भी रच दिया. देश की पुरुष टीम 1983 से वनडे का मुकाबला खेल रही है. पुरुष टीम ने वनडे की सभी 6 वर्ल्ड चैंपियन टीम को हराया भी है. लेकिन महिला टीम को पहला वनडे खेलने के लिए 38 साल तक इंतजार करना पड़ा. आयरलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 253 रन बनाए हैं.
आईसीसी (ICC) की ओर पूर्ण सदस्यता पाने वाली 12 टीमों की बात करें तो अब 11 टीमों ने टेस्ट और वनडे दोनों के मुकाबले खेल गए हैं. सिर्फ अफगानिस्तान की महिला टीम ने अब तक ऐसा नहीं किया है. जिम्बाब्वे की महिला टीम हालांकि 2019 से टी20 के मुकाबले खेल रही है. टीम का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में अच्छा भी रहा है. टीम ने अब तक खेले 24 टी20 में से 22 मुकाबले जीते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज को 10-10 बार हराया
पुरुष टीम के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो 6 देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. जिम्बाब्वे ने सभी देशों के खिलाफ मैच जीते हैं. उसने श्रीलंका को सबसे अधिक 11 बार मात दी है. भारत और वेस्टइंडीज को 10-10 बार हराया है. इसके अलावा पाकिस्तान को 4 बार, ऑस्ट्रेलिया को 2 बार और इंग्लैंड को 8 बार हराया है. हालांकि पिछले कुछ समय से टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
1992 में मिली थी पूर्ण सदस्यता
जिम्बाब्वे को पूर्ण सदस्यता 1992 में मिली थी. यानी उसे तीनों फॉर्मेट में खेलने की अनुमति इंटरनेशनल क्रिकेट बॉडी की ओर से मिल गई थी. हालांकि घरेलू विवाद के कारण आईसीसी ने जुलाई 2019 में उसके बड़े टूर्नामेंट में उतरने पर रोक लगा दी थी. इसके कारण टीम कई टूर्नामेंट में नहीं उतर सकी. हालांकि अक्टूबर 2019 को उस पर लगा बैन हटा लिया गया. टीम 17 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं उतर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, ICC, Icc world cup, Zimbabwe
PHOTOS: 1000 करोड़ से सजेगा देश का ये रेलवे स्टेशन, फूड जोन से लेकर सबकुछ होगा यहां, जल्द होंगे टेंडर
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा