बेंगलूरु। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 साल के लंबे अंतराल के बाद आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में खेले गए दोनों टेस्ट में जीत भारत की झोली में आई थी और इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी के धुरंधरों के पास शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट को जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर जीत का हैट्रिक बनाने का मौका रहेगा।
न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम के किसी भी खिलाड़ी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला मुकाबला नवम्बर 1988 में खेला गया था जिसे भारत ने 172 रन से जीता था। दोनों टीमों का इसके बाद अक्टूबर 1995 में इस मैदान पर आमना-सामना हुआ जिसमें भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मैदान पर भारत ने कुल 19 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसे पांच में जीत मिली है, छह में शिकस्त का सामना करना पड़ा है जबकि आठ टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने यहां आठ मैचों में 68.75 के प्रभावशाली औसत से दो शतकों और तीन अर्धशतकों के साथ 825 रन बनाए हैं। सचिन हैदराबाद टेस्ट में सस्ते में निपट गए थे, लेकिन इस बार क्रिकेटप्रेमियों को उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद रहेगी।
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने इस मैदान पर पांच मैचों में 432 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। सहवाग के ओपनिंग साझीदार गौतम गंभीर ने इस मैदान में तीन मैचों में 22.33 के औसत से 134 रन बनाए हैं। जहां तक न्यूजीलैंड का सवाल है तो उसके किसी भी बल्लेबाज को इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इस मैदान पर दो मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं जबकि जहीर खान के खाते में तीन मैचों से 11 विकेट हैं। हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इस मैदान पर एक टेस्ट में छह विकेट लिए हैं। बल्लेबाजों की तरह न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket, India
FIRST PUBLISHED : August 30, 2012, 05:29 IST