टी-20 विश्वकप: सुपर 8 के मैच भी धो सकती है बारिश

श्रीलंका में चल रहे टी-20 विश्वकप में बारिश की मार मैचों के रोमांच पर पानी फेर रही है और सुपर आठ के मैचों पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
श्रीलंका में चल रहे टी-20 विश्वकप में बारिश की मार मैचों के रोमांच पर पानी फेर रही है और सुपर आठ के मैचों पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
- वार्ता
- Last Updated: September 25, 2012, 1:30 PM IST
कोलंबो। श्रीलंका में चल रहे टी-20 विश्वकप में बारिश की मार मैचों के रोमांच पर पानी फेर रही है और सुपर आठ के मैचों पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। टूर्नामेंट में सोमवार को वेस्टइंडीज और आयरलैंड का ग्रुप-डी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वेस्टइंडीज की टीम अपने ग्रुप में बिना कोई मैच जीते सुपर आठ में पहुंच गई।
आयरलैंड को बारिश के कारण निराश होना पड़ा। इस मैच में आयरलैंड ने 19 ओवर में छह विकेट पर 129 रन बनाए थे लेकिन वेस्टइंडीज की पारी बारिश से धुल गई थी। वेस्टइंडीज को बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सुपर आठ में प्रवेश मिल गया। वेस्टइंडीज इससे पहले अपने ग्रुप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद बारिश आ जाने के बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत 17 रन से हार गया था।
टूर्नामेंट में ग्रुप-सी में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच बारिश के कारण सात-सात ओवर का कर दिया गया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 32 रन से जीता। आईसीसी के इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट को श्रीलंका में मानसून सत्र के दौरान कराए जाने को लेकर पहले ही सवाल खड़े किए जा रहे थे और ग्रुप चरण के दौरान कुछ मैचों के बारिश से प्रभावित होने से विश्वकप के रोमांच पर खासा असर पड़ा है।
आयरलैंड को बारिश के कारण निराश होना पड़ा। इस मैच में आयरलैंड ने 19 ओवर में छह विकेट पर 129 रन बनाए थे लेकिन वेस्टइंडीज की पारी बारिश से धुल गई थी। वेस्टइंडीज को बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सुपर आठ में प्रवेश मिल गया। वेस्टइंडीज इससे पहले अपने ग्रुप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद बारिश आ जाने के बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत 17 रन से हार गया था।
टूर्नामेंट में ग्रुप-सी में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच बारिश के कारण सात-सात ओवर का कर दिया गया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 32 रन से जीता। आईसीसी के इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट को श्रीलंका में मानसून सत्र के दौरान कराए जाने को लेकर पहले ही सवाल खड़े किए जा रहे थे और ग्रुप चरण के दौरान कुछ मैचों के बारिश से प्रभावित होने से विश्वकप के रोमांच पर खासा असर पड़ा है।