इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक का पद अंतिम रूप से ग्रहण करने से पहले वह दो हफ्ते का समय चाहते हैं। स्ट्रॉस के मुताबिक वह इस समय में नई भूमिका स्वीकार करने या नहीं करने पर विचार करेंगे। वेबसाइट 'स्पोर्टिग लाइफ डॉट कॉम' के मुताबिक इंग्लैंड के लिए एशेज जीत चुके स्ट्रॉस को हग मौरिस का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
मौरिस ने बीते महीने ईसीबी का साथ छोड़कर ग्लेमॉर्गन के साथ करार किया था। स्ट्रॉस ने कहा है कि वह इस हाईप्रोफाइल पद के काबिल हैं या नहीं, इस सम्बंध में विचार विमर्श और आत्ममंथन जरूरी है और वह दो हफ्ते का समय लेकर यही काम करना चाहते हैं। स्ट्रॉस ने कहा कि ईसीबी का प्रबंध निदेशक, यह एक बेहद जिम्मेदारी भरा पद है।
आपको लोग इसके योग्य समझते हैं लेकिन आपको इस बात पर मंथन करना होगा कि आप खुद इस काम के योग्य हैं या नहीं। मैंने मौरिस को यह काम करते देखा है लेकिन वह कैसे करते थे, यह समझ नहीं सका था। स्ट्रॉस (36) ने बीते साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उनके बाद एलिस्टर कुक को इंग्लिश टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 13, 2013, 05:31 IST