हमारे पसंदीदा क्रिकेटर जब भी मैदान पर आते हैं तो हम दिल थाम के उनके खेल को सराहने के लिए तैयार हो जाते हैं. चाहे उनकी परफॉर्मेंस मैदान पर हो या उसके बाहर. हर फैन को उनका फेवरेट क्रिकेटर किसी हीरो से कम नहीं लगता. खासकर जब कोई क्रिकेटर मैदान से बाहर अपनी कला दिखता है तब भी उसकी उतनी ही सराहना होती है. खिलाड़ियों की उनके स्पोर्ट के अलावा और भी कई चीज़ों में रुची होती है. कुछ को डांस पसंद होता है तो किसी को एक्टिंग तो किसी को गाना. कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सिंगगिंग को प्रोफेशनली भी अपनाया है. आईए देखते हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स की सिंगगिंग परफॉर्मेस.
पहली बॉल फेंकने से पहले ही गिरे कई विकेट, ये हैं आईपीएल के अनफिट इलेवन
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बल्ले की बजाए पहली बार बतौर सिंगर माइक थामा है. उन्होंने सोनू निगम के साथ अपना सिंगिंग डेब्यू किया. सचिन ने अपने गाने में वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, कपिल देव, संजय मांजरेकर, सौरव गांगुली और सबसे आखिर में महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया. साथ ही उन्होंने कभी उनके जिगरी दोस्त रहे विनोद कांबली का नाम भी अपने गाने में लिया है. देखें लिटल मास्टर का 'क्रिकेट वाली बीट पे'.
" isDesktop="true" id="966493" >
सुनील गावस्कर
क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों के धुनाई करने वाले सुनील गावस्कर को गाना गाने का खूब शौक है. उन्होंने एक मराठी गाने को अपनी आवाज़ भी दी. गावस्कर ने मराठी गाना "हे जीवन म्हणजे क्रिकेटठ" (इस जिंदगी का मतलब क्रिकेट है) को गाया जो खूब लोकप्रीय भी हुआ. कई मराठी संगीत प्रेमी इस गाने को तो आज भी सुनते नज़र आते हैं. गावस्कर ने सिंगिंग में ही नहीं बल्कि एक्टिंग में भी हाथ आज़माया और वो मराठी फिल्म "प्रेमची सावली" में हिरोइन के साथ नाचते गाते नज़र आए.
" isDesktop="true" id="966493" >
ब्रेट ली
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली का मैदान पर सामना करने से हर एक बल्लेबाज कतराता था, लेकिन उनकी बेमिसाल स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की वजह से हर एक क्रिकेट प्रेमी उनसे प्यार करता है. हालांकि मैदान के बाहर ली को एक सिंगर के रूप में भी जाना जाता है. वह 'सिक्स एंड आउट' नाम के रॉक बैंड का हिस्सा भी हैं. साथ ही उन्होंने भारत की प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले के साथ एक खूबसूरत गाना भी गाया था.
IPL-10: पहला मैच 5 अप्रैल को, हैदराबाद और बैंगलोर की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
" isDesktop="true" id="966493" >
हरभजन सिंह
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक 'टर्बनेटर' हरभजन सिंह का भी म्यूजिक से खास लगाव है. भज्जी काफी अच्छा गाते हैं और उन्होंने अपनी मां को ट्रिब्यूट देते हुए एक म्यूजिक एलबम (मेरी मां) भी रिलीज किया था.
" isDesktop="true" id="966493" >
शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन एक बेहतरीन गिटारिस्ट और सिंगर हैं. अपने इस अनोखे टैलेंट की नुमाइश वो 2015 के आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में दे चुके हैं. वॉटसन क्रिकेट के मैदान के अलावा असल जिंदगी में भी किसी ऑलराउंडर से कम नहीं हैं.
" isDesktop="true" id="966493" >
ड्वेन ब्रावो
क्रिकेट के मैदान पर मौज मस्ती करने के मामले में सबसे आगे कैरेबियाई खिलाड़ी रहते हैं. वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की सिंगिंग के लाखों दिवाने हैं. उन्होंने कई गाने गाए हैं, लेकिन 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में उनका 'चैंपियन' मानो हर एक क्रिकेट लवर की जुबान पर चढ़ गया था.
" isDesktop="true" id="966493" >
वीरेंद्र सहवाग
सहवाग का नाम आते ही पहली गेंद पर चौका याद आ जाता है. टीम इंडिया के इस विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज का ऑफ द फील्ड मिजाज़ ज़रा दूसरे किस्म का है. सहवाग म्यूजिक काफी पसंद करते हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो बल्लेबाजी के दौरान अपना दिमाग़ खुला रखते हैं और खुद को शांत रखने के लिए गाना गाते हैं. वीडियो में देखें सहवाग का सिंगिंग टैलेंट.
" isDesktop="true" id="966493" >
शोएब अख़्तर
दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. अख्तर ने गेंद के अलावा कई मौके पर अपनी आवाज़ से भी जादू बिखेरा है. वो भारत में कई रिएलिटी शो में बतौर गेस्ट आ चुके हैं और हर बार उन्होंने चार्म और स्किल्स से फैंस का दिल जीता है.
" isDesktop="true" id="966493" >
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sachin tendulkar, Sonu nigam
FIRST PUBLISHED : April 04, 2017, 09:29 IST