तूरिन. दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने कहा है कि वह इटली के शीर्ष क्लब युवेंटस (Juventus) को छोड़ना चाहते हैं. युवेंटस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने शुक्रवार को कहा, ‘क्रिस्टियानो ने मुझसे कहा कि उनकी आगे युवेंटस की तरफ से खेलने की योजना नहीं है.’
अलेग्री ने कहा कि इसी कारण रोनाल्डो एम्पोली के खिलाफ सेरी ए (इटालियन फुटबॉल लीग) मैच में नहीं खेलेंगे. मैनचेस्टर सिटी पुर्तगाल के इस स्टार फॉरवर्ड को खरीदने पर विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया है कि रोनाल्डो और मैनचेस्टर सिटी के बीच करार अंतिम पड़ाव पर है.
इसे भी पढ़ें, मेम्फिस डीपे ने बार्सिलोना के लिए दागा पहला गोल, बिलबाओ को ड्रॉ पर रोका
मैनचेस्टर सिटी के साथ रोनाल्डो एतिहाद स्टेडियम में एक करार कर सकते हैं. ईएसपीएन ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.
🚨 Exclusive | Cristiano Ronaldo has been spotted boarding a private plane at Turin airport… but where will it land? 👀
— Sky Sports News (@SkySportsNews) August 27, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि युवेंटस क्लब को छोड़ने से पहले सिटी टीम के बॉस पेप गार्डियोला ने रोनाल्डो से गुरुवार सुबह फोन पर बात की. एक वीडियो स्काई स्पोर्ट्स ने भी शेयर किया है जिसमें रोनाल्डो तूरिन एयरपोर्ट पर एक निजी प्लेन में बैठते नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cristiano Ronaldo, Football news, Manchester city, Sports news