बर्मिंघम. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक हमें 9 गोल्ड सहित 26 मेडल मिल चुके हैं. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की अगुआई में कुश्ती के खिलाड़ियों ने 8वें दिन कमाल का प्रदर्शन किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड सहित 6 मेडल अपने नाम किए. बजरंग के अलावा दीपक पूनिया और महिला कैटेगरी में साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल जीता. इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर भारत मेडल टैली में टॉप-5 में आ गया है. भारत ने अब तक 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीता है और वह 5वें नंबर पर है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 50 गोल्ड मेडल सहित 140 पदक के साथ टॉप पर है.
टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वेट कैटेगरी में सभी विरोधी खिलाड़ियों को पटकनी दी. उन्होंने लगातार गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट में भी भारत को गोल्ड दिलाया था. फाइनल में उन्होंने कनाडा के लाचलान मैकनील को 9-2 से मात दी. गेम्स के इतिहास को देखें तो, भारत कुश्ती में 100 से अधिक मेडल जीत चुका है.
साक्षी और दीपक का कमाल
दीपक पूनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को पुरुषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में 3-0 से हराकर गोल्ड जीता. वे 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं. वहीं वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है. महिला कैटेगरी में साक्षी मलिक ने 62 किग्रा के फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस को शिकस्त करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह साक्षी का गेम्स में पहला गोल्ड है. इससे पहले उन्होंने 2018 गेम्स में ब्रॉन्ज जबकि 2014 में सिल्वर जीता था. वे रियो ओलंपिक 2016 में ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं.
अंशु मलिक ने दिलाया सिल्वर
अंशु मलिक ने महिला कैटेगरी के 57 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. उन्हें फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये से 4-6 से हार मिली. एक और महिला पहलवान दिव्या काकरान ने 68 किग्रा में ब्रॉन्ज पर कब्जा. इसके अलावा पुरुषों के 125 किमी कैटेगरी में मोहित ग्रेवाल को भी ब्रॉन्ज मिला. अभी भारत को पहलवानों से और भी मेडल की उम्मीद है.
ये 6 खिलाड़ी भी जीत चुके हैं गोल्ड
इससे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुनगा और अंचिता शेउली ने गोल्ड जीता था. वहीं लॉन बॉल्स में महिला टीम ने गोल्ड पर कब्जा कर इतिहास रचा था. पुरुष टेबल टेनिस टीम और पैरा पावर लिफ्टर सुधीर ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया था. भारत अब तक वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 10 मेडल जीत चुका है. वहीं कुश्ती में अब तक 6 मेडल मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bajrang punia, Commonwealth Games, Cwg, Deepak Punia, Sakshi Malik, Wrestling