नई दिल्ली. भारत की 23 वर्षीय पहलवान दिव्या काकरान ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रेसलिंग में देश को 5वां मेडल दिलाया. दिव्या ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में सिर्फ 30 सेकंड में विरोधी पहलवान टाइगर लिली कॉकर लेमालियर को चित्त कर दिया. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पदकों की संख्या 25 पहुंच गई है.
दिव्या काकरान हालांकि फ्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टरफाइनल में नाईजीरिया की ब्लेसिंग ओबोरूडुडू से तकनीकी श्रेष्ठता (0-11) से हार गयीं जिससे वह रेपेशाज में उतरीं.
श्रीजा अकुला सेमीफाइनल में, मनिका का सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स से अभियान खत्म
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का कॉमनवेल्थ गेम्स की टेबल टेनिस इवेंट के सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में शुक्रवार को हार के साथ अभियान खत्म हो गया. मनिका को महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की जियान जेंग ने सीधे गेमों में 12-10, 11-9, 11-4, 11-7 से हराया. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जी मिनह्युंग को 11-4 11-8 11-6 12-10 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी. मनिका और जी साथियान की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पदक की दावेदार भारतीय जोड़ी को मलेशिया की जावेन चोंग और करेन लिन की जोड़ी से 10-12, 11-9, 11-8, 7-11, 7-11 से शिकस्त मिली.
भारतीय पुरूषों की चौकड़ी ने लॉन बॉल स्पर्धा के सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को शिकस्त देकर कॉमनवेल्थ गेम्स में इस प्रतियोगिता में दूसरा पदक पक्का किया. भारत की लवली चौबे ( लीड), पिंकी (सेकंड), नयनमोनी सैकिया ( थर्ड) और रूपा रानी टिर्की ( स्लिप) की चौकड़ी ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 17-10 से हराकर इस इवेंट का पहला पदक जीता था.
अब देश को पदक दिलाने की बारी पुरुष टीम की थी और सुनील बहादुर (लीड), नवनीत सिंह (सेकंड), चंदन कुमार सिंह (थर्ड) तथा दिनेश कुमार (स्किप) की चौकड़ी ने सेमीफाइनल के बेहद करीबी मुकाबले में इंग्लैंड को 13-12 से हराकर कम से कम रजत पदक पक्का किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anshu Malik, Bajrang punia, Commonwealth Games, Cwg, Deepak Punia, Sakshi Malik, Wrestling