CWG 2022: भारत अब तक 55 मेडल जीत चुका है. (AP)
बर्मिंघम. भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. बॉक्सिंग में तीन जबकि टेबल टेनिस और एथलेटिक्स में एक-एक गोल्ड मिला. भारत को कुल 15 मेडल मिले. इससे पहले शनिवार को 14 मेडल मिले थे. गेम्स में अब तक भारत को 55 मेडल मिल चुके हैं और वह टेबल में 5वें नंबर पर है. आज अंतिम दिन उसे हाॅकी से लेकर बैडमिंटन में और टेबल टेनिस में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन भारत को गोल्ड दिला सकते हैं. दोनों बैडमिंटन में सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे हैं. दूसरी ओर टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल भी गोल्ड मेडल का मुकाबला खेलेंगे. भारत को अब तक 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
बॉक्सिंग में मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन निकहत जरीन, अमित पंघाल और नीतू गंघास ने गोल्ड जीते, तो सागर को सिल्वर मेडल मिला. 26 साल की निकहत ने लाइट फ्लाईवेट (48-50 किग्रा) स्पर्धा में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनॉल पर एकतरफा फाइनल में 5-0 से जीत दर्ज की. पंघाल ने पिछले गेम्स के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए पुरुष फ्लाईवेट वर्ग में जबकि नीतू गंघास ने डेब्यू गेम्स में ही दबदबा बनाते हुए गोल्ड अपनी झोली में डाले. वहीं सुपर हैवीवेट (92 प्लस) वर्ग में सागर अंकों के आधार पर इंग्लैंड के ओरी डेलिशियस से 0-5 से हार गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
बैडमिंटन में मिला 2 ब्रॉन्ज
लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई. वहीं किदांबी श्रीकांत और त्रिसा जॉली व गायत्री गोपीचंद ने महिला डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीते. इसके अलावा पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी गोल्ड मेडल से एक जीत दूर है. सेमीफाइनल में हार के बाद श्रीकांत ब्रॉन्ज के दावेदार थे, लेकिन उन्हें सिंगापुर के जिया हेंग तेह ने चोटिल होने के बाद कड़ी टक्कर दी. श्रीकांत 21-15, 21-18 से जीते. वहीं महिला डबल्स में गायत्री और त्रिसा ने ऑस्ट्रेलिया की सुआन यू वेंडी चेन और ग्रोनिया समरविले को 21-15, 21-18 से हराया.
शरत की जोड़ी ने जीता गोल्ड, मिले 2 मेडल
टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया और मिक्स्ड डबल्स में श्रीजा अकुला के साथ गोल्ड जीता. अचंता और श्रीजा की जोड़ी ने मलेशिया के जावेन चुंग और कारेन लाइने को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर स्वर्ण जीता. वहीं शरत कमल और जी साथियान ने पुरुष डबल्स में सिल्वर जीता. शरत कमल और साथियान को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 8-11, 11-8, 11-3, 7-11, 11-4 से हराकर गोल्ड जीता.
महिला क्रिकेट टीम ने को भी सिल्वर
टी20 की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीता. रोमांचक फाइनल में उसने भारत को 9 रन से हराया. बेथ मूनी के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 161 रन बनाए. जवाब में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंद में 65 रन बनाए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई.
स्क्वॉश में भी मिला ब्रॉन्ज
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज के प्लेऑफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लोबन डोना और कैमरून पिले की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-8, 11-4 से शिकस्त दी. इससे पहले सौरभ ने मेंस सिंगल्स में भी ब्रॉन्ज जीता था.
एथलेटिक्स में एक गोल्ड सहित 4 मेडल
एल्डोस पॉल की अगुआई में भारत ने पुरुष ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर जीता. पॉल के गोल्ड के अलावा केरल के उनके साथी एथलीट अब्दुल्ला अबूबाकर ने भी इस इवेंट का सिल्वर हासिल किया. पॉल ने अपने तीसरे प्रयास में 17.03 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय की. अबूबाकर 17.02 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अनु रानी ने महिला जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रचा. वहीं भारत के संदीप कुमार ने पुरुषों के 10,000 मीटर रेस वॉक में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
CWG 2022: भारत ने एक दिन में जीते 5 गोल्ड, कुल पदक 50 के पार… Medal Tally LIVE
महिला हाॅकी में भी ब्रॉन्ज
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड को शूटआउट में 2-1 पराजित किया. भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में ओवरऑल यह तीसरा मेडल है. इससे पहले भारत ने साल 2002 में गोल्ड जीता था जबकि साल 2006 में सिल्वर हासिल किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athletics, Boxing, Commonwealth Games, Cwg, Nikhat zareen, Sharath Kamal, Table Tennis
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड