होम /न्यूज /खेल /CWG 2022: वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल, भारत को मिला 12वां पदक

CWG 2022: वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल, भारत को मिला 12वां पदक

विकास ठाकुर ने लगातार तीसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता. (फोटो-PTI)

विकास ठाकुर ने लगातार तीसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता. (फोटो-PTI)

Commonwealth Games 2022: भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. कॉमनवेल ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया है. उन्होंने 96 किलो वर्ग में यह मेडल जीता. विकास ने कुल 346 किलो वजन उठाया. यह बर्मिघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का 12वां मेडल है. इनमें से 8 मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं.

विकास ठाकुर ने 96 किलो वर्ग में स्नैच में 155 और क्लीन एंड जर्क में 191 किलो का वजन उठाया, जो सिल्वर मेडल जीतने के लिए काफी था. पंजाब के भारोत्तोलक ने मेडल जीतने का जश्न अपनी जांघ पर हाथ मारकर मनाया जिसे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लोकप्रिय किया है. सिल्वर मेडल सुनिश्चित होने के बाद ठाकुर ने अपने अंतिम प्रयास में 198 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया जो उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक किलो अधिक था. हालांकि वह यह वजन उठाने में विफल रहे.

समोआ के डॉन ओपेलॉग ने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए इस कैटेगरी का गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने स्नैच में 171 और क्लीन एंड जर्क में 210 किलो यानी कुल 346 किलो वजन उठाया. ब्रॉन्ज मेडल फिजी के वेटलिफ्टर टेनिएला टुइसुवा रेनीबोगीके नाम रहा. रेनीबोगी ने कुल 343 किग्रा (155 किग्रा और 188 किग्रा) वजन उठाया.

भारत को मिला कॉमनवेल्थ गेम्स में 12वां मेडल
भारत को अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 12 पदक मिल चुके हैं. भारत ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत को सबसे ज्यादा पदक वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. भारत ने वेटलिफ्टिंग के 10 वजन वर्ग में तीन स्वर्ण पदक सहित आठ पदक जीते है. देश भारोत्तोलन की पदक तालिका में कनाडा (दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य) से आगे शीर्ष पर चल रहा है.

जानें किन एथलीट ने दिलाया मेडल
5  गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, लॉन बॉल्स (महिला फोर्स), टेबल टेनिस (पुरुष टीम)
4 सिल्वर: संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर
3 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर

Tags: Commonwealth Games, Cwg, Indian weightlifter, Weightlifting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें